देहरादून: नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों में हुड़दंग करने वाले युवकों पर देहरादून पुलिस की नजर रहने वाली है. कोई सड़कों पर हुड़दंग करते हुए दिखाई देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एसएसपी ने शहर को जोन में बांट दिया है. वहीं, आरटीओ विभाग भी 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी की रात को बेकाबू स्पीड से वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
कार्रवाई के तहत तीन महीने तक ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा. आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी की मानें तो सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है और आज रात 8 बजे से सभी अधिकारी जनपद में गश्त पर रहेंगे. 31 दिसंबर की रात की चेकिंग के लिए सेलाकुई, हरबर्टपुर, डाकपत्थर और कालसी मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी विकास नगर रत्नाकर सिंह और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुशील कुमार निरंजन तैनात रहेंगे. राजपुर और मसूरी मार्ग पर एआरटीओ प्रवर्तन देहरादून रश्मि पंत और परिवहन कर अधिकारी महिपाल दत्त तैनात रहेंगे. चकराता रोड, देहरादून और हरिद्वार रोड पर परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत और अनुराधा पंत तैनात रहेंगे.
यह भी पढ़ें-एक बार फिर आंदोलन की राह पर उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारी, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
ऋषिकेश,बाईपास और नेपाली फार्म रोड पर परिवहन कर अधिकारी ऋषिकेश अनिल कुमार तैनात रहेंगे. एक जनवरी की रात के लिए झाझरा और नंदा की चौकी मार्ग पर परिवहन कार्यकारी विकासनगर रत्नाकर सिंह और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुशील कुमार निरंजन तैनात रहेंगे. देहरादून सहारनपुर मार्ग पर एआरटीओ प्रवर्तन देहरादून रश्मि पंत और परिवार के अधिकारी महिपाल दत्त तैनात रहेंगे.