देहरादून: कोरोना संक्रमण के घटते ग्राफ के बीच प्रदेश सरकार ने कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को कोविड गाइडलाइन के साथ खोल दिया है. इसके बावजूद प्रदेश के विभिन्न जनपदों के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भारी संख्या में अनुपस्थित पाए गए हैं.
बीते 3 सितंबर को शिक्षा निदेशालय को भेजे गए जनपदवार अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या पर गौर करें तो 1588 शिक्षक आकस्मिक, व्यवधान, प्रतिकार अवकाश पर अंकित किए गए हैं. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा (गढ़वाल मंडल) और सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज तत्काल प्रभाव से स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः ऐसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था! सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के कई पद खाली
इसके साथ ही पत्र में यह भी साफ किया गया है कि जो अध्यापक बिना अनुमति के छुट्टी पर रहे हैं या फिर लंबे समय से विद्यालय में अनुपस्थित चल रहे हैं. उन सभी शिक्षकों के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक/दंडनात्मक कार्रवाई की जाए. वहीं, शिक्षा निदेशालय को ऐसे शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई से अवगत कराया जाए.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में छात्राओं को कॉलेज से बाहर निकालने पर अभिभावकों का हंगामा, जानिए पूरा मामला
बता दें कि 1588 अनुपस्थित शिक्षक पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद में बीते 3 सितंबर को अंकित किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश स्तर पर 342 शिक्षक विभागीय कार्य पर भी प्रदर्शित किए गए हैं. जिनमें जनपद पौड़ी, रुद्रप्रयाग, देहरादून में अपेक्षाकृत बड़ी संख्या में शिक्षक ऑन ड्यूटी दिखाए गए हैं. ऐसे में संबंधित जनपदों के ऐसे विद्यालयों के प्रधानाचार्य और मुख्य शिक्षा अधिकारियों से भी शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया है.