ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई - कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस शहरभर के सभी मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर बेवजह सड़कों पर आने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है.

violators of Corona curfew rules
violators of Corona curfew rules
author img

By

Published : May 10, 2021, 6:57 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहरा जारी है. कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. पुलिस लगातार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, देहरादून में पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों व व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की. साथ ही बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जनपद देहरादून में कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. आदेश के पालन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोरोना के संबंध में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें: उत्तराखंड में 18 मई तक पूर्ण कोविड कर्फ्यू, लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने करोना कर्फ्यू के दौरान हुई चेकिंग में कुल 377 वाहन सीज किए हैं. इनमें 127 चौपहिया वाहन, 250 दोपहिया वाहन और 132 कोर्ट चालान किए गए हैं. साथ ही बढ़ते मामलों के बाद देहरादून पुलिस द्वारा बिना मास्क व्यक्तियों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ करवाई की गई. इसके तहत कुल 1,892 चालान किए गए, जिसमें बिना मास्क के 138 चालान किए गए. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 1,854 का चालान किया गया. कुल 2,37,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहरा जारी है. कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. पुलिस लगातार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, देहरादून में पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों व व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की. साथ ही बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जनपद देहरादून में कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. आदेश के पालन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोरोना के संबंध में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें: उत्तराखंड में 18 मई तक पूर्ण कोविड कर्फ्यू, लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने करोना कर्फ्यू के दौरान हुई चेकिंग में कुल 377 वाहन सीज किए हैं. इनमें 127 चौपहिया वाहन, 250 दोपहिया वाहन और 132 कोर्ट चालान किए गए हैं. साथ ही बढ़ते मामलों के बाद देहरादून पुलिस द्वारा बिना मास्क व्यक्तियों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ करवाई की गई. इसके तहत कुल 1,892 चालान किए गए, जिसमें बिना मास्क के 138 चालान किए गए. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 1,854 का चालान किया गया. कुल 2,37,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.