मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार को एसडीएम गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, नगर पालिका परिषद और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मसूरी में पक्के अतिक्रमण को चिन्हित किया.
पढ़ें- IG की गाड़ी से लूट का मामला: STF के हाथ लगे अहम सुराग, दिल्ली में तलाशी जाएगी रकम
टीम ने मसूरी लाइब्रेरी, बाजार माल रोड और झुल्हा घर तक के इलाके का निरीक्षण किया और पक्के अतिक्रमण को चिह्नित कर निशान लगाने का काम किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया था.
मसूरी एसडीएम गोपालराम बिनवाल ने कहा कि शहर में जिन लोगों ने भी अनाधिकृत रूप से पक्का निर्माण किया हुआ है उनको नियम अनुसार चिन्हित कर निशान लगाया गया है. पक्के अतिक्रमण की नपाई करके सूची तैयार की जाएगी. ये रिपोर्ट उत्तराखंड शहरी विकास सचिव को भेजी जाएगी. रिपोर्ट पर सचिव जो निर्देश देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- 300 आदमखोर बने थे इनकी गोली का शिकार, जानिए क्या है जिम कॉर्बेट की कहानी
एसडीएम गोपालराम के मुताबिक स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से अतिक्रमण को लेकर शिकायत की जा रही थी. शिकायतों का संज्ञान लेते हुए शासन और प्रशासन ने मसूरी से कच्चे और पक्के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की शुरू कर दी गई है.