ETV Bharat / state

UPCL के बड़े अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगा गटका जहर, निगम में मचा हड़कंप - basant kaushik has accused the top officials of upcl of harassment

यूपीसीएल के बड़े अधिकारियों पर बसंत कौशिक (Basant Kaushik) नाम के एक शख्स ने उत्पीड़न (UPCL officials accused of harassment) का आरोप लगाया है. बसंत कौशिक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की कोशिश भी की. जिसमें बसंत कौशिक ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttarakhand Power Corporation Limited) के कई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

top officials of upcl accused of harassment
UPCL के बड़े अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगा गटका जहर
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 12:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttarakhand Power Corporation Limited) के अधिकारियों पर उत्पीड़न से जुड़ा सालों साल पुराना मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि आरोप लगाने वाले पूर्व कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर उत्पीड़न (UPCL officials accused of harassment) का आरोप लगाते हुए सुसाइड करने की कोशिश की है. घटना की खबर लगते ही कॉरपोरेशन में हड़कंप मचा हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है. मामला एक पूर्व कर्मचारी के सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की कोशिश से जुड़ा है. वायरल वीडियो में एक शख्स उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कुछ बड़े अधिकारियों के नाम लेते हुए उन पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहा है. इन अधिकारियों का नाम लेते हुए वह आत्महत्या करने की भी बात कह रहा है. इसके लिए इन सभी अधिकारियों को जिम्मेदार बता रहा है.

पढ़ें- 'गार्ड तक नहीं करते सैल्यूट, MLA पद की गरिमा तो रखें', पौड़ी विधायक पोरी का छलका दर्द

बता दें कि यह कोई नया मामला नहीं है, बल्कि कई सालों से बसंत कौशिक नाम का यह शख्स यूपीसीएल के अधिकारियों पर खुद को गलत तरीके से नौकरी से हटाए जाने का आरोप लगाकर मानव अधिकार से लेकर श्रम कार्यालय तक शिकायत दर्ज कराता रहा है. दरअसल, बसंत कौशिक ऊर्जा निगम के निरंजनपुर सब स्टेशन में लाइनमैन पद पर नियुक्त था. खबर है कि बसंत कौशिक को स्वयं सहायता समूह को जरिए यह नियुक्ति दी गई थी. कुछ समय पहले ही बसंत कौशिक की सेवाएं समाप्त कर दी गई. तब इस शख्स ने आरोप लगाया था कि उसे तत्कालीन मुख्य अभियंता के घर पर भेजा गया था. जहां उससे उसकी सेवाओं से हटकर घर के काम करवाने की कोशिश की जा रही थी. बसंत कौशिक उस समय खुद के 10 सालों से लाइनमैन के तौर पर काम करने की बात कहता रहा था. उसके द्वारा मुख्य अभियंता के घर काम करने से मना करने पर उसका स्थानांतरण करने की भी शिकायत की गई.

पढ़ें- चंपावत: गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर CM धामी ने फूंका उपचुनाव का बिगुल

इस मामले को लेकर उस समय भी मुख्य अभियंता एके सिंह ने ऐसे आरोपों को गलत बताया था. इसी मामले पर हालांकि उनसे दोबारा बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. बहरहाल, इस मामले में सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उक्त शख्स न केवल तत्कालीन मुख्य अभियंता एके सिंह बल्कि उनकी पत्नी पर भी उत्पीड़न का आरोप लगा रहा है. इसके अलावा अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा, एसडीओ अनुज अग्रवाल, रवि राजौरा, सूर्य प्रकाश पोखरियाल और मुस्तकीम अली का भी इस वीडियो में नाम लिया गया है.

पढ़ें- स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात

सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाले इस शख्स से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन इससे भी बात नहीं हो पाई. इस मामले में इंद्रेश अस्पताल के सीनियर पीआरओ भूपेंद्र रतूड़ी से बात की गई. जिन्होंने बताया अस्पताल में मरीज को फिलहाल डॉक्टर की तरफ से उपचार दिया जा रहा है. सुसाइड की कोशिश करने वाले शख्स की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है.

देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttarakhand Power Corporation Limited) के अधिकारियों पर उत्पीड़न से जुड़ा सालों साल पुराना मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि आरोप लगाने वाले पूर्व कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर उत्पीड़न (UPCL officials accused of harassment) का आरोप लगाते हुए सुसाइड करने की कोशिश की है. घटना की खबर लगते ही कॉरपोरेशन में हड़कंप मचा हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है. मामला एक पूर्व कर्मचारी के सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की कोशिश से जुड़ा है. वायरल वीडियो में एक शख्स उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कुछ बड़े अधिकारियों के नाम लेते हुए उन पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहा है. इन अधिकारियों का नाम लेते हुए वह आत्महत्या करने की भी बात कह रहा है. इसके लिए इन सभी अधिकारियों को जिम्मेदार बता रहा है.

पढ़ें- 'गार्ड तक नहीं करते सैल्यूट, MLA पद की गरिमा तो रखें', पौड़ी विधायक पोरी का छलका दर्द

बता दें कि यह कोई नया मामला नहीं है, बल्कि कई सालों से बसंत कौशिक नाम का यह शख्स यूपीसीएल के अधिकारियों पर खुद को गलत तरीके से नौकरी से हटाए जाने का आरोप लगाकर मानव अधिकार से लेकर श्रम कार्यालय तक शिकायत दर्ज कराता रहा है. दरअसल, बसंत कौशिक ऊर्जा निगम के निरंजनपुर सब स्टेशन में लाइनमैन पद पर नियुक्त था. खबर है कि बसंत कौशिक को स्वयं सहायता समूह को जरिए यह नियुक्ति दी गई थी. कुछ समय पहले ही बसंत कौशिक की सेवाएं समाप्त कर दी गई. तब इस शख्स ने आरोप लगाया था कि उसे तत्कालीन मुख्य अभियंता के घर पर भेजा गया था. जहां उससे उसकी सेवाओं से हटकर घर के काम करवाने की कोशिश की जा रही थी. बसंत कौशिक उस समय खुद के 10 सालों से लाइनमैन के तौर पर काम करने की बात कहता रहा था. उसके द्वारा मुख्य अभियंता के घर काम करने से मना करने पर उसका स्थानांतरण करने की भी शिकायत की गई.

पढ़ें- चंपावत: गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर CM धामी ने फूंका उपचुनाव का बिगुल

इस मामले को लेकर उस समय भी मुख्य अभियंता एके सिंह ने ऐसे आरोपों को गलत बताया था. इसी मामले पर हालांकि उनसे दोबारा बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. बहरहाल, इस मामले में सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उक्त शख्स न केवल तत्कालीन मुख्य अभियंता एके सिंह बल्कि उनकी पत्नी पर भी उत्पीड़न का आरोप लगा रहा है. इसके अलावा अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा, एसडीओ अनुज अग्रवाल, रवि राजौरा, सूर्य प्रकाश पोखरियाल और मुस्तकीम अली का भी इस वीडियो में नाम लिया गया है.

पढ़ें- स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात

सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाले इस शख्स से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन इससे भी बात नहीं हो पाई. इस मामले में इंद्रेश अस्पताल के सीनियर पीआरओ भूपेंद्र रतूड़ी से बात की गई. जिन्होंने बताया अस्पताल में मरीज को फिलहाल डॉक्टर की तरफ से उपचार दिया जा रहा है. सुसाइड की कोशिश करने वाले शख्स की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.