देहरादून: अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के घर हुई लाखों की लूटकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया था. जिसके बाद आज पांचवें आरोपी को दिल्ली से देहरादून लाया गया है. वहीं, अभी भी तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
इस लूटकांड में पांचवें आरोपी फिरोज को पुलिस टीम ने नोएडा से गिरफ्तार किया था. जिसके पास से घटना में उपयोग होने वाली कार बरामद कर ली गई है. साथ ही आरोपी के पास से पचास हजार नकद और कीमती ज्वेलरी भी बरामद की गई है.
पढे़ं- अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी मालिक के घर लूट का खुलासा, बीएसएफ से बर्खास्त अधिकारी निकला मास्टरमाइंड
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को फिलहाल कोर्ट से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. हालांकि, पुलिस जल्द ही कोर्ट से अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस रिमांड (PCR) लेकर गिरोह के सदस्यों से उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल करेगी.
वहीं, बीते मंगलवार लूटकांड का खुलासे करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना बीएसएफ के बर्खास्त डिप्टी कमांडेंट वीरेंद्र सिंह ने एक खुलासा किया था. जिसमें बताया गया था कि उसके गिरोह द्वारा बीते मई माह में देहरादून के एक आरटीओ कर्मचारी के घर से एक करोड़ 34 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी जानकारी भी पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर हासिल करेगी कि किस कर्मचारी के घर में लूट की गई थी. उधर, इस बात को लेकर भी पुलिस हैरान है कि इतनी बड़ी घटना होने बावजूद भी आजतक पीड़ित द्वारा इस घटना की शिकायत पुलिस को क्यों नहीं की गई.