देहरादून: 24 अक्टूबर को मॉडल कॉलोनी में दिनदहाड़े घर में घुस कर बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर लूट की घटना(robbed from house by taking the elderly hostage) को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार(House robbing accused arrested) कर लिया है. आरोपी से लूट का माल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया. आरोपी के खिलाफ देहरादून के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
बता दें 25 अक्टूबर को 67 वर्षीय शेख मोहम्मद इनाम निवासी मॉडल कॉलोनी आराघर ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया कि 24 अक्टूबर को वह घर पर अकेले थे. घर के अन्य सदस्य काम के सिलसिले में बाहर गए थे. दिन में 1 बजे के आसपास घर पर अकेला देखकर लूटपाट के इरादे से एक हेलमेट पहना अज्ञात व्यक्ति मेरे घर में घुसा. जब पीड़ित ने घर के अंदर उसे इधर उधर तांका झांकी करते हुए देखा तो पीड़ित उसके पास जाकर घर के अंदर घुसने का कारण पूछा. तब आरोपी ने चाकू दिखाकर उन्हें डराया धमकाया. जिसका उन्होंने विरोध किया. जिस पर उस हेलमेट पहने व्यक्ति ने चाकू से वार कर दिया. बचाव के दौरान चाकू बुजुर्ग के हाथ पर लग गया. बाद में आरोपी बुजुर्ग को जबरदस्ती एक कमरे के अंदर खींच कर ले गया. पीड़ित को कमरे में बंद कर दिया. वह घर के अंदर लूटपाट करने लगा.
पढे़ं- मुकदमा दर्ज होने पर पूर्व डीजीपी ने उठाए सवाल, कहा- कोर्ट के निर्णयों की अनदेखी की गई
कुछ देर बाद पड़ोसी घर के अंदर आए. किसी तरह कमरा खोल कर बाहर निकाला. पीड़ित के घर के अन्य सदस्य भी घर पर वापस आ चुके थे. फिर घर के अंदर की अलमारी खुली हुई थी. जिसमें से तीन घड़ी व पर्स के अंदर से लगभग 5000 रुपए और आधार कार्ड और पैन कार्ड गायब थे. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
पढे़ं- पटाखा फोड़ने के विवाद में युवक को मारी थी गोली, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से पांच आरोपी गिरफ्तार
थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आरोपी राहुल थापा को लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ थाना डालनवाला, थाना डोईवाला, थाना कोतवाली नगर में मुकदमे दर्ज हैं.