मसूरी: देहरादून-मसूरी रोड पर वनसुमन के पास दो कारों की आपस में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके बाद सड़क पर कुछ देर के लिए भारी जाम लग गया. वहीं, इस हादसों में दोनों कारों का काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कार में सवार लोग बाल-बाल मच गए और किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों कारों को सड़क से किनारे करवाकर यातायात को सुचारू करवाया. पुलिस के मुताबिक, मयंक नरूला निवास लाजपत नगर नई दिल्ली और रज्जाक निवासी अजमेर की कारों की वनसुमन मार्ग पर आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. कार में सवार लोगों किसी प्रकार की कोई गंभीर चोट नहीं आई.
पढ़ें- हाईकोर्ट में 108 कार्मिकों की याचिका पर सुनवाई, सरकार को आठ हफ्ते में जवाब पेश करने का आदेश
पुलिस का कहना है कि एक कार पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया था. जिसके बाद वह सामने से आ रही कार से टकरा गई. पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, दोनों पक्षों के ओर से किसी प्रकार की कोई तहरीर दर्ज नहीं की गई है. वह देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.