ETV Bharat / state

गोवा फिल्म फेस्टिवल: शॉर्ट फिल्म 'पाताल ती' की टीम से मिले अभिनव कुमार - Goa Film Festival

उत्तराखंड की शॉर्ट हिंदी फिल्म 'पाताल ती' की टीम से विशेष सूचना सचिव अभिनव कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान अभिनव कुमार ने कहा राज्य सरकार फ़िल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष प्रावधान करने जा रही है. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बनाये गये उत्तराखंड पवेलियन में पंकज त्रिपाठी भी पहुंचे. इस दौरान

Etv Bharat
शॉर्ट फिल्म पाताल ती की टीम से मिले अभिनव कुमार
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 3:56 PM IST

देहरादून: गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल की गई उत्तराखंड में निर्मित शार्ट हिंदी फिल्म 'पाताल ती' (short hindi film patal ti of uttarakhand) की टीम से विशेष सूचना सचिव अभिनव कुमार (Special Information Secretary Abhinav Kumar) ने मुलाकात की. इस दौरान अभिनव कुमार ने पाताल-ती टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं (Abhinav Kumar congratulated Paatal t team) दी. अभिनव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

अभिनव कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के ऐसे प्रयासों को हर संभव सहयोग एवं प्रोत्साहन देगी. पाताल ती कल 25 नवंबर को फिल्म महोत्सव में दिखायी जाएगी. नई फिल्म नीति में अंतरराष्ट्रीय समारोहों के लिए चयनित फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के युवा फिल्म निर्माताओं को हर संभव सहयोग देना प्राथमिकता है. जिससे उत्तराखंड में स्वस्थ और समृद्ध फिल्म संस्कृति का विकास हो.

पढे़ं- मसूरी में चिंतन शिविर के अंतिम दिन की शुरुआत योग शिविर से, आईटीबीपी जवानों से मिले सीएम धामी

फिल्म के निर्माता-निर्देशक रुद्रप्रयाग जिले के संतोष रावत (short film patal ti director santosh rawat) एवं उनकी टीम ने बताया कि अपने सीमित संसाधनों के बल पर इस शार्ट फिल्म का निर्माण किया. इस फिल्म को दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में 39वें इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा चुका है. साथ ही मास्को में भी प्रदर्शित हो चुकी है. संतोष रावत ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखंड की भोटिया जनजाति पर केंद्रित फिल्म है, जो एक दादा-पोते के बीच भावनात्मक रिश्ते के ऊपर है.

पढे़ं- सचिवालय कूच करने पर प्रीतम समेत 500 कांग्रेसियों पर FIR दर्ज, करन माहरा बोलेः फासिस्टवादी सरकार

यह फिल्म 26 मिनट की है, जो पहाड़ में प्रकृति व मानव के बीच के संघर्ष को सामने लाती है. संतोष रावत ने विशेष प्रमुख सचिव सूचना का धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही राज्य सरकार से युवाओं को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया. उत्तराखंड पवेलियन में प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी और संजय सूरी ने भ्रमण किया. बॉलीवुड में अपनी कला और सरल व्यक्तित्व के दम पर अलग पहचान बना चुके प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने उत्तराखंड पवेलियन में आकर फिल्म नीति और शूटिंग लोकेशन की जानकारी ली.

पढे़ं- उत्तराखंड बीजेपी में शुरू हुआ गुट 'वॉर'!, कोश्यारी-खंडूड़ी के बाद अब इनका है दौर

वहीं, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi in Uttarakhand Pavilion) को उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी और अंगवस्त्र भेंट किया गया. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उत्तराखंड बेहद खूबसूरत जगह है. इसके साथ ही प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता संजय सूरी भी उत्तराखंड पैवेलियन में आए. सूरी ने फिल्म नीति में शॉर्ट फिल्म और वीडियो ब्लॉगिंग को स्थान देने का सुझाव दिया. संजय सूरी ने कोविड काल में उत्तराखंड में दो फिल्में शूट की हैं.

देहरादून: गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल की गई उत्तराखंड में निर्मित शार्ट हिंदी फिल्म 'पाताल ती' (short hindi film patal ti of uttarakhand) की टीम से विशेष सूचना सचिव अभिनव कुमार (Special Information Secretary Abhinav Kumar) ने मुलाकात की. इस दौरान अभिनव कुमार ने पाताल-ती टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं (Abhinav Kumar congratulated Paatal t team) दी. अभिनव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

अभिनव कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के ऐसे प्रयासों को हर संभव सहयोग एवं प्रोत्साहन देगी. पाताल ती कल 25 नवंबर को फिल्म महोत्सव में दिखायी जाएगी. नई फिल्म नीति में अंतरराष्ट्रीय समारोहों के लिए चयनित फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के युवा फिल्म निर्माताओं को हर संभव सहयोग देना प्राथमिकता है. जिससे उत्तराखंड में स्वस्थ और समृद्ध फिल्म संस्कृति का विकास हो.

पढे़ं- मसूरी में चिंतन शिविर के अंतिम दिन की शुरुआत योग शिविर से, आईटीबीपी जवानों से मिले सीएम धामी

फिल्म के निर्माता-निर्देशक रुद्रप्रयाग जिले के संतोष रावत (short film patal ti director santosh rawat) एवं उनकी टीम ने बताया कि अपने सीमित संसाधनों के बल पर इस शार्ट फिल्म का निर्माण किया. इस फिल्म को दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में 39वें इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा चुका है. साथ ही मास्को में भी प्रदर्शित हो चुकी है. संतोष रावत ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखंड की भोटिया जनजाति पर केंद्रित फिल्म है, जो एक दादा-पोते के बीच भावनात्मक रिश्ते के ऊपर है.

पढे़ं- सचिवालय कूच करने पर प्रीतम समेत 500 कांग्रेसियों पर FIR दर्ज, करन माहरा बोलेः फासिस्टवादी सरकार

यह फिल्म 26 मिनट की है, जो पहाड़ में प्रकृति व मानव के बीच के संघर्ष को सामने लाती है. संतोष रावत ने विशेष प्रमुख सचिव सूचना का धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही राज्य सरकार से युवाओं को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया. उत्तराखंड पवेलियन में प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी और संजय सूरी ने भ्रमण किया. बॉलीवुड में अपनी कला और सरल व्यक्तित्व के दम पर अलग पहचान बना चुके प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने उत्तराखंड पवेलियन में आकर फिल्म नीति और शूटिंग लोकेशन की जानकारी ली.

पढे़ं- उत्तराखंड बीजेपी में शुरू हुआ गुट 'वॉर'!, कोश्यारी-खंडूड़ी के बाद अब इनका है दौर

वहीं, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi in Uttarakhand Pavilion) को उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी और अंगवस्त्र भेंट किया गया. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उत्तराखंड बेहद खूबसूरत जगह है. इसके साथ ही प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता संजय सूरी भी उत्तराखंड पैवेलियन में आए. सूरी ने फिल्म नीति में शॉर्ट फिल्म और वीडियो ब्लॉगिंग को स्थान देने का सुझाव दिया. संजय सूरी ने कोविड काल में उत्तराखंड में दो फिल्में शूट की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.