मसूरीः शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों को विस्थापित करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और विधायक गणेश जोशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से होते हुए मसूरी शहीद स्थल पर दोनों के पुतलों का दहन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में नोक-झोंक भी हुई.
आप पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन प्रसाली ने कहा कि पुलिस और प्रशासन दमनकारी नीति अपनाकर गरीबों की आवाज को दबा रही है. सरकार बेघर हुए लोगों को विस्थापित करने की जगह उनका उत्पीड़न कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता गरीबों पर राजनीति कर रहे हैं. दोनों ने अभी तक शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों को विस्थापन को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
पढ़ेंः देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास
मसूरी पुलिस एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने कहा कि आप पार्टी ने बिना अनुमति के विरोधी रैली निकाली. इसे लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पार्टी को पुतला फूंकने से रोका गया. ऐसे में जो भी लोग कानून या नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.