देहरादून/काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का प्रचार-प्रसार अंतिम दौर में है. 14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होना है. यहीं कारण सभी राजनीतियों पार्टियों अपना घोषणा पत्र तैयार करने में लगी हुई है. कांग्रेस ने आज 2 फरवरी को घोषणा पत्र जारी कर दिया है. वहीं बीजेपी भी जल्द ही घोषणा पत्र जारी करने वाली है. आम आदमी पार्टी भी इस हफ्ते अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी.
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी आप के सीएम चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि पार्टी इस हफ्ते अपना मेनिफेस्टो जारी करने जा रही है. आप का घोषणा पत्र जल, जंगल और जमीन पर आधारित होगा. क्योंकि हिमालय में पर्यावरण का बड़ा मुद्दा है. आप के घोषण पत्र में हर एक मुद्दे को रखा जाएगा, जिसका सरोकार यहां की जनता से है.
पढ़ें- ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया?
अजय कोठियाल ने कहा कि 9 नवंबर 2021 को उत्तराखंड नव निर्माण के लिए एक अनूठी पहल शुरू की थी. जिसमें उन्होंने मेरे सपनों का उत्तराखंड अभियान शुरू किया था. इस अभियान के तहत आप ने जनता से उत्तराखंड के लिए उनके सुझाव मांगे थे. इस अभियान के तहत अब तक पूरे उत्तराखंड से हजारों लोगों ने उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए अपने हजारों सुझाव भेजे हैं. आप के पास अभीतक 71,249 आए है, जिन्हें पार्टी जल्द ही घोषणा पत्र में शामिल करेगी.
दिल्ली विस की डिप्टी स्पीकर ने किया चुनाव प्रचार: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला ने उधमसिंह नगर जिले की जसपुर विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर कैंपेन किया. जसपुर विधानसभा सीट ने आप के टिकट पर डॉक्टर यूनुस चौधरी मैदान में है. इसके बाद उन्होंने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के लिए जनता को संबोधित किया.
राखी बिरला ने इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को जब वोट डालने घर से निकले तो अपनी बेटियों की सुरक्षा के साथ-साथ घर में बैठे बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखकर वोट दें.