देहरादून/मसूरी/अल्मोड़ा: त्रिवेंद्र सरकार ने बजट सत्र के दौरान गैरसैंण को तीसरा मंडल घोषित किया है. इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चमोली को शामिल किया गया है. प्रदेश में त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले पर सियासी घमासान मचा हुआ है. हर कोई इस मामले में त्रिवेंद्र सरकार को अपने-अपने तरीके से घेरने में लगा है. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश भर में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. आप कार्यकर्ताओं ने देहरादून, मसूरी, अल्मोड़ा में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के इस फैसले को जनता के साथ धोखा बताया.
आम आदमी पार्टी ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली के नेतृत्व में मसूरी में प्रेसवार्ता की गई. जिसमें आप ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड की जनता के सपनों को धोखा दिया है. जनता गैरसैंण को राजधानी के रूप में देखना चाहती है आपने उसे मंडल बना दिया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा गैरसैंण को मंडल बनाने की कोई जरूरत ही नहीं थी. अगर प्रशासनिक मजबूती करनी थी तो पहले इसे जिला बनाते.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार ने पेश किया 57 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट, देखिए विभागवार ब्योरा
आम आदमी पार्टी ने कहा इससे ध्यान भटकाने के लिए मंडल की घोषणा की गई है. जबकि मंडलों का हाल पहले ही बुरा है. कोई भी अधिकारी मंडल में नहीं बैठता है. इसका विकास से कोई लेना देना नहीं है.
पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: देहरादून नगर निगम ने कसी कमर, अबतक 2.34 लाख मिले फीडबैक
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने भी इस मामले में सरकार के इस फैसले पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार गैरसैंण स्थाई राजधानी के मुद्दे को भटका कर कमिश्नरी घोषित कर जनता के साथ छलावा कर रही है. अगर सरकार वाकई में गैरसैंण और वहां की जनता का भला चाहती है तो सबसे पहले इसको जिला घोषित करना चाहिए था. जिसकी मांग आम आदमी पार्टी भी करती है. सरकार के इस फैसले से बढ़ते जनआक्रोश पर कहा कि गैरसैंण मंडल बनाने और उसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर को जोड़ने पर सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार का गैरसैंण को कमिश्नरी घोषित करने का फैसला समझ से परे है.
पढ़ें- ससुरालियों के अत्याचार की इंतेहा, देवर ने किया दुष्कर्म, पति समेत चार पर FIR
वहीं, अल्मोड़ा में भी त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा को गैरसैंण मंडल में शामिल करना सरकार का अव्यवहारिक फैसला है. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार गैरसैण राजधानी के मामले को उलझाने की कोशिश में जुटी है. पहले तीन सालों में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना दिया. अब एक विवेकहीन फैसला कर उसे कमिश्नरी बना दिया. जिससे साबित होता है कि त्रिवेंद्र सरकार गैरसैंण राजधानी को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण में उत्तराखंड की आत्मा बसती है. आम आदमी पार्टी अगर सत्ता में आएगी तो गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएगी.