ETV Bharat / state

नैनीताल के होटल में फंसे दो छात्रों को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर बरसी AAP, उठाई ये मांग - release two students from hotel of nainital

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि पिछले 28 दिनों से दो छात्र नैनीताल के एक होटल में फंसे हैं. उन्हें दो बार कोरोना मुक्त सर्टिफिकेट भी दिया जा चुका है. लेकिन शासन उन्हें नहीं छोड़ रहा है.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 8:01 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:02 PM IST

देहरादून: प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने लॉकडाउन के दौरान छात्रों और मजदूरों को हो रही परेशानियों के पीछे उत्तराखंड शासन और प्रशासन की ढुलमुल नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने प्रेस बयान जारी करते हुए भीमताल स्थित होटल में फंसे 2 छात्रों की घर वापसी का मुद्दा उठाया.

आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि मजदूरों और छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय शासन-प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नैनीताल ने छात्रों को उनके भीमताल स्थित कलेर होटल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया था. दोनों छात्र बरेली से होते हुए वहां पहुंचे थे.

दोनों छात्र जिला रुद्रप्रयाग गुप्तकाशी के रहने वाले हैं और उन्हें 28 दिनों से क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने उनको दो बार कोरोना मुक्त सर्टिफिकेट भी जारी किया है. परंतु बार-बार आग्रह करने के बावजूद प्रशासन उनको घर जाने की अनुमति नहीं दे रहा है.

उन्होंने सवाल किया कि आखिर नैनीताल जिला प्रशासन उन्हें घर जाने की अनुमति क्यों नही दे रहा है? अनुमति नहीं मिलने से दोनों छात्र गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने कहा कि यदि इस बीच कोई घटना घटती है तो इसके लिए सीधे-सीधे नैनीताल प्रशासन जिम्मेदार होगा.

पढ़े: लॉकडाउन की मार: रोडवेज और रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि ऐसे केस राज्य में और जगह भी हो सकते हैं, इस दशा में उनको चिन्हित करके प्रशासन को अवगत कराया जाए, ताकि उनकी मदद की जा सके.

देहरादून: प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने लॉकडाउन के दौरान छात्रों और मजदूरों को हो रही परेशानियों के पीछे उत्तराखंड शासन और प्रशासन की ढुलमुल नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने प्रेस बयान जारी करते हुए भीमताल स्थित होटल में फंसे 2 छात्रों की घर वापसी का मुद्दा उठाया.

आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि मजदूरों और छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय शासन-प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नैनीताल ने छात्रों को उनके भीमताल स्थित कलेर होटल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया था. दोनों छात्र बरेली से होते हुए वहां पहुंचे थे.

दोनों छात्र जिला रुद्रप्रयाग गुप्तकाशी के रहने वाले हैं और उन्हें 28 दिनों से क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने उनको दो बार कोरोना मुक्त सर्टिफिकेट भी जारी किया है. परंतु बार-बार आग्रह करने के बावजूद प्रशासन उनको घर जाने की अनुमति नहीं दे रहा है.

उन्होंने सवाल किया कि आखिर नैनीताल जिला प्रशासन उन्हें घर जाने की अनुमति क्यों नही दे रहा है? अनुमति नहीं मिलने से दोनों छात्र गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने कहा कि यदि इस बीच कोई घटना घटती है तो इसके लिए सीधे-सीधे नैनीताल प्रशासन जिम्मेदार होगा.

पढ़े: लॉकडाउन की मार: रोडवेज और रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि ऐसे केस राज्य में और जगह भी हो सकते हैं, इस दशा में उनको चिन्हित करके प्रशासन को अवगत कराया जाए, ताकि उनकी मदद की जा सके.

Last Updated : May 25, 2020, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.