देहरादून: आम आदमी पार्टी ने 18 सितंबर से शुरू की गई चार धाम यात्रा की अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सीएम पुष्कर धामी भी जीरो वर्क सीएम साबित हो रहे हैं. इसके साथ ही यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल करने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि बड़ी उम्मीद और जद्दोजहद के बाद चारधाम यात्रा शुरू हुई. इससे श्रद्धालुओं में आस जगी थी कि वे चारधाम के दर्शन कर पाएंगे, तो यह उम्मीद भी जगी कि यात्रा शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. लेकिन चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. इस कारण सरकार की लचर व्यवस्थाओं से चारधाम यात्रा पर पूरी तरह से पानी फिर गया है.
AAP प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि लाखों लोगों की रोजी-रोटी का जरिया बनी चार धाम यात्रा आज सरकारी उदासीनता के कारण अनदेखी का शिकार हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर चारधाम यात्रियों के लिए पंजीकरण खोले गए लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. जो नियम बनाए गए हैं वह इतने जटिल हैं कि इच्छुक यात्री चारधाम यात्रा पर नहीं आ पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों लोग जिनका रोजगार इस यात्रा से जुड़ा है, इस बात से खुश हैं कि यात्रा शुरू होने से उनकी दिक्कतें कुछ कम होंगी. लेकिन बढ़ती अव्यवस्थाओं के कारण उन्हें निराश होना पड़ रहा है. एक तरफ राज्य सरकार यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए दोबारा कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है, लेकिन पहले से ही चल रही यात्रा को व्यवस्थित नहीं कर पा रही है.
पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि केस: सीबीआई ने आनंद गिरि से की 8 घंटे पूछताछ, लैपटॉप और मोबाइल जब्त
राज्य सरकार के इस रवैये के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही होटल, ढाबे, लॉज चलाने वाले, फूल और प्रसाद बेचने वालों में जबरदस्त आक्रोश है. सरकार की उदासीनता के चलते प्रत्येक दिन दर्शन करने वालों की लिमिट तय होने के चलते श्रद्धालुओं को एक-एक धाम में 3 से 4 दिन लग रहे हैं. इस कारण चार धाम यात्रा में बहुत कम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने सरकार से चारधाम यात्रा पर निर्भर रहने वाले स्थानीय व्यापारियों से तत्काल वार्ता करके उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है. साथ ही यात्रा के लिए होने वाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल बनाए जाने की मांग की है.