देहरादून: मुफ्त बिजली का 'गारंटी कार्ड' (Free electricity 'guarantee card') देकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रदेश की सियासत में पहले ही हलचल मचा दी है. अब 'मिशन 2022' ('Mission 2022') में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए आप युवाओं पर फोकस करने जा रही है. इसके लिए पार्टी युवाओं से संवाद (communication with youth) स्थापित करेगी और उनके सुझावों को अपने मेनिफिस्टों में शामिल करेगी. ताकि आगामी चुनाव में युवा मतदाताओं को पक्ष में किया जा सके.
आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली (AAP State Spokesperson Naveen Pirshali) ने बताया कि रामनगर में सेवानिवृत्त कर्नल कोठियाल (Retired Colonel Kothiyal) की मौजूदगी में हुए युवा संवाद कार्यक्रम (yuva samvad program) काफी सफल रहा, जिसको देखते हुए पार्टी ने पूरे प्रदेश में उनके 15 जगहों पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) ने युवा संवाद कार्यक्रम की शुरुआत रामनगर से की थी और अब इसे पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरक रावत ने AAP को बताया टिड्डी दल, केजरीवाल की पार्टी का भी पलटवार
युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए कर्नल कोठियाल सीधे युवाओं से संवाद करेंगे और उनसे सुझाव मांगे जाएंगे. उत्तराखंड नव निर्माण की रूपरेखा (Uttarakhand Nav Nirman Framework) यहां के युवाओं द्वारा तय की जाएगी. प्रदेश में आने वाली सरकार का एजेंडा युवा ही तय करेंगे. इसके लिए युवाओं के महत्वपूर्ण सुझावों को आम आदमी पार्टी अपने मेनिफेस्टो में शामिल करेगी.
आम आदमी पार्टी ने रामनगर में हुए युवा संवाद कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए अब पूरे प्रदेश की 15 जगहों पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. इसके लिए कर्नल अजय कोठियाल 23 जुलाई को काशीपुर में, 24 जुलाई को सितारगंज, 25 जुलाई को हल्द्वानी, 26 जुलाई को चंपावत, 27 जुलाई को पिथौरागढ़ में, 28 जुलाई को कपकोट में, 29 जुलाई को अल्मोड़ा में, 30 जुलाई को द्वाराहाट में युवाओं से संवाद स्थापित करेंगे.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी 31 जुलाई को बदरीनाथ में, 1 अगस्त को केदारनाथ, 2 अगस्त को श्रीनगर, 3 अगस्त को देवप्रयाग, 4 अगस्त को ऋषिकेश, 5 अगस्त को रुड़की और 6 अगस्त को देहरादून में युवा संवाद कार्यक्रम करेगी.