मसूरी: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड की 70 विधानसभा में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पार्टी ने सभी विधानसभाओं के बूथ लेवल में कार्यकर्ताओं को जोड़ना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन पृशाली ने मसूरी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की.
पत्रकारों से वार्ता करते हुए नवीन ने कहा कि आप पार्टी के सर्वे के अनुसार 62 प्रतिशत उत्तराखंड की जनता आप पार्टी की सरकार उत्तराखण्ड में बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि आप पार्टी की रीति नीति अन्य दोनों पार्टी से भिन्न हैं. आप पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है. जिसका उदाहरण आज दिल्ली है, जहां शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे बेहतर स्तर पर है.
वहीं, कोरोना महामारी में सही नीति के तहत दिल्ली में कोरोना संक्रमण के फैलते जाल को तोड़ने का काम किया गया है. उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सभी मामलों में फेल है. जल, जंगल और जमीन को लेकर उत्तराखंड का निर्माण हुआ. जिसमें कई लोगों ने अपना बालिदान दिया परंतु उत्तराखंड में बारी-बारी से आई सत्तासीन हुई कांग्रेस और भाजपा की सरकार ने जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया.
ये भी पढ़े: देहरादून: 23 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे चिन्हित राज्य आंदोलनकारी
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य का हाल बेहाल है. कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर भी सरकार कुछ नहीं कर पाई. प्रदेश की सरकार और भाजपा के बड़े नेताओं सठिया गए हैं. जिस वजह से उत्तराखंड लगातार विकास के क्षेत्र में पिछड़ रहा है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाले मुख्यमंत्री बन चुके हैं.
उन्होंने बताया कि 2022 में आप पार्टी जनता के सहयोग से उत्तराखंड में बेहतर प्रदर्शन कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और दिल्ली के तर्ज पर उत्तराखंड का विकास होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य और जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए सभी काम किए जाएंगे.