मसूरी: झड़ीपानी फाॅल पर दोस्तों संग जन्मदिन मनाते समय एक युवक का पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक के दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला, जिसके बाद 108 की मदद से घायल को दून अस्पताल भेजा.
बता दें कि, बंजारावाला देहरादून से झड़ीपानी फाॅल पर दोस्तों संग जन्मदिन मनाते समय एक युवक का पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.जिस पर उसके दोस्तों ने उसको खाई से निकालने की काफी कोशिश की लेकिन असफल रहे. जिसके बाद उन्होंने मसूरी पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं मसूरी कोतवाल देवेंद्र आसवाल मौके पर पहुंचे और युवक को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला गया. पुलिस ने 108 की मदद से घायल को दून अस्पताल भेजा. वहीं घायल युवक का नाम ओजस (17) बताया जा रहा है.
पढ़ें: चमोली: यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, महिला की मौत, दो घायल
देवेंद्र असवाल ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. घायल युवक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि युवक दोस्तों के संग जन्मदिन मनाने के लिए मसूरी आया था, अचानक शौच के लिए गए ओजस का पैर फिसलने से वह खाई में गिर गया. जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.