देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत नालापानी निवासी युवक ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली. आत्महत्या का कारण पति-पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, विपिन चौहान का चार साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. देर रात उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद हो गया. जिसके बाद विपिन अपने कमरे में चला गया. जब देर रात तक पति ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो पत्नी ने खिड़की से झांक कर देखा. अंदर विपिन पंखे से लटका दिखा.
घटना से हतप्रभ पत्नी ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह तो पुलिस ने दिखाई सख्ती, अबतक 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं सीओ डालनवाला पल्लवी त्यागी ने बताया कि विपिन का अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया था. जिसके चलते उसने फांसी लगा ली. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.