मसूरीः एक युवक ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले हाथ की नस काटी उसके बाद फांसी के फंदे पर झुल गया.
बता दें कि दिल्ली निवासी बुधान प्रसाद कुशवाहा ने रविवार देर शाम एक होटल में कमरा लिया था. सुबह चेक आउट के दौरान युवक के दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
एसआई सूरज कंडारी टीम के साथ होटल पहुंचे और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला को तोड़ कर टीम अंदर पहुंची तो नजारा देख हैरान रह गई. युवक चद्दर के सहारे पंखें से लटका हुआ था.
ये भी पढ़ेंःपटना: लोक गायिका शारदा सिन्हा ने लगाई मदद की गुहार, कहा- पानी में फंसी हूं, कोई रास्ता बताए
युवक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने आत्माहत्या करने के पिछे किसी को दोषी नहीं माना है. उसने अपने आप से परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.