ETV Bharat / state

बिहार से लाकर महिला को जोशीमठ छोड़ गया एक शख्स, दो साल से बच्चों संग मांग रही भीख - महिला की मदद के लिए आगे आया बाल आयोग

बिहार की एक अभागी महिला अपने दो बच्चों के साथ जोशीमठ में भीख मांग रही है. यहां के समाजसेवी ओमप्रकाश डोभाल की ओर से आयोग को पत्र लिखा गया था. पत्र का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राष्ट्रीय चाइल्ड लाइन नई दिल्ली को पत्र लिखा है.

Dehradun news
Dehradun news
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से राष्ट्रीय चाइल्ड लाइन नई दिल्ली को पत्र लिखकर बिहार की रहने वाली एक भिक्षु महिला के परिवार वालों का पता लगाने को कहा गया है. यह महिला पिछले 2 साल से जोशीमठ की सड़कों पर अपने दो बच्चों के साथ भीख मांग कर किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रही है.

भागलपुर की है महिला

वह खुद को बिहार के भागलपुर थाना क्षेत्र के हमीरपुर की रहने वाली बता रही है. ऐसे में महिला को उसके निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए आयोग ने राष्ट्रीय चाइल्ड लाइन को सहयोग प्रदान करने को कहा है.

दो साल पहले बदरीनाथ आई थी महिला

बीती 05 जनवरी को जोशीमठ के समाजसेवी ओमप्रकाश डोभाल की ओर से आयोग को पत्र लिखा गया था. उन्होंने बताया था कि एक महिला 2 साल पहले किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ बदरीनाथ धाम तक आई थी. वह व्यक्ति महिला और उसके बच्चों को जोशीमठ छोड़कर चला गया. ऐसे में तब से यह महिला अपने दो बच्चों की गुजर-बसर करने के लिए भीख मांग रही है.

पढ़ें- बढ़ेगी ड्रैगन की टेंशन, उत्तराखंड की विकास योजनाओं में चीनी कंपनियों को नहीं मिलेगी भागीदारी

ऐसे में समाजसेवी ओमप्रकाश डोभाल के पत्र का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग की ओर से बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन जोशीमठ को महिला और उसके बच्चों के लिए उचित व्यवस्था और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश जारी कर दिया है. वहीं जिला परियोजना अधिकारी के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से महिला और उसके दोनों बच्चों के लिए गर्म कपड़े इत्यादि भी उपलब्ध करा दिए गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से राष्ट्रीय चाइल्ड लाइन नई दिल्ली को पत्र लिखकर बिहार की रहने वाली एक भिक्षु महिला के परिवार वालों का पता लगाने को कहा गया है. यह महिला पिछले 2 साल से जोशीमठ की सड़कों पर अपने दो बच्चों के साथ भीख मांग कर किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रही है.

भागलपुर की है महिला

वह खुद को बिहार के भागलपुर थाना क्षेत्र के हमीरपुर की रहने वाली बता रही है. ऐसे में महिला को उसके निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए आयोग ने राष्ट्रीय चाइल्ड लाइन को सहयोग प्रदान करने को कहा है.

दो साल पहले बदरीनाथ आई थी महिला

बीती 05 जनवरी को जोशीमठ के समाजसेवी ओमप्रकाश डोभाल की ओर से आयोग को पत्र लिखा गया था. उन्होंने बताया था कि एक महिला 2 साल पहले किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ बदरीनाथ धाम तक आई थी. वह व्यक्ति महिला और उसके बच्चों को जोशीमठ छोड़कर चला गया. ऐसे में तब से यह महिला अपने दो बच्चों की गुजर-बसर करने के लिए भीख मांग रही है.

पढ़ें- बढ़ेगी ड्रैगन की टेंशन, उत्तराखंड की विकास योजनाओं में चीनी कंपनियों को नहीं मिलेगी भागीदारी

ऐसे में समाजसेवी ओमप्रकाश डोभाल के पत्र का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग की ओर से बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन जोशीमठ को महिला और उसके बच्चों के लिए उचित व्यवस्था और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश जारी कर दिया है. वहीं जिला परियोजना अधिकारी के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से महिला और उसके दोनों बच्चों के लिए गर्म कपड़े इत्यादि भी उपलब्ध करा दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.