ऋषिकेश: मुनी की रेती थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने जल निगम के अधीक्षण अभियंता पर शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत के बाद मुनी की रेती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि टिहरी में तैनात जल निगम के अधीक्षण अभियंता प्रदीप गुप्ता के खिलाफ दिल्ली निवासी एक महिला ने शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप लगाया है. साथ ही महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी प्रदीप गुप्ता ने महिला को जमीन दिलाने के नाम पर भारी नकदी भी ली है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी प्रदीप गुप्ता वर्तमान में टिहरी में तैनात हैं. जो कुछ वर्षों में रिटायर भी होने वाले हैं.
ये भी पढ़े: पड़ताल: क्षेत्र में वायरल हो रहा घायल हाथी का वीडियो, जानिए सच
साथ ही बताया कि दिल्ली निवासी पीड़िता की शिकायत पर पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप गुप्ता के खिलाफ धारा 376, 323 ,506 और 342 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.