विकासनगर: हिमाचल से कच्ची शराब तस्करी कर शहर में लाने वाले एक तस्कर को पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा सभी चौकी प्रभारियों को पुलिस टीम गठित अपने-अपने चौकी क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में चौकी प्रभारी डाकपत्थर उपनिरीक्षक कुंदन राम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक शराब तस्कर जीशान को कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: सल्ट उपचुनाव: UKD प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नॉमिनेशन रद्द, जानिए वजह?
डाकपत्थर चौकी प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि आरोपी कच्ची शराब हिमाचल प्रदेश से खरीद लाता था और विकासनगर में सप्लाई करता था.