ऋषिकेश: पिथौरागढ़ पुलिस लाइन से हरिद्वार कुंभ में ड्यूटी के पहुंचे एक पुलिसकर्मी का रायवाला क्षेत्र के मोतीचूर फ्लाईओवर के पास संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही घटना और मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
रायवाला पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे पुलिसकर्मी चंदन (30) का शव बरामद हुआ. वो अल्मोड़ा का रहने वाला था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. चंदन पिथौरागढ़ पुलिस लाइन से कुंभ ड्यूटी के लिए हरिद्वार पहुंचा था. इस बाबत पुलिस ने कुंभ मेला प्रशासन को भी अवगत करा दिया है.
ये भी पढ़ें: युवती की फोटो वायरल होने से हुआ विवाद, जमकर हुई मारपीट
एसएसआई राम नरेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फ्लाईओवर से गिरने की वजह से मौत का प्रतीत हो रहा है. बावजूद इसके पुलिस घटना और मौत का कारण जानने के लिए तहकीकात में जुटी है. उन्होंने बताया कि चंदन की मौत को लेकर परिजनों और कुंभ प्रशासन व मेला पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है. बताया कि पुलिस में उसकी तैनाती तकरीबन 9 साल पहले हुई थी. मृत्यु की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी.