देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत केहरी गांव स्थित एक मकान के बाथरूम के अंदर एक व्यक्ति की संदिध परिस्थिति में मौत हो गई. व्यक्ति का नाम महावीर मलिक और उम्र 49 वर्ष बताई जा रही है. मृतक लियाकत नगर थाना विकास नगर का निवासी बताया जा रहा है. महावीर को एंबुलेंस 108 के माध्यम से प्रेम नगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
थाना प्रेम नगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया की पुलिस को सूचना मिली की केहरी गांव स्थित एक मकान के बाथरूम के अंदर एक व्यक्ति बंद है, जो अंदर से दरवाजा नहीं खोल रहा है. सूचना पर तत्काल थाना प्रेम नगर से पुलिस को रवाना किया गया, जहां पर पाया गया कि बाथरूम का दरवाजा बंद है और अंदर से लॉक लगा है. मौके पर मौजूद लोगों के सामने बाथरूम का दरवाजा खुलवाया गया तो बाथरूम में एक व्यक्ति पड़ा हुआ मिला.
यह भी पढ़ें-कोरोनाकाल में प्रदेश में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, मेडिकल कॉलेजों में लगेंगे प्लांट
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. लेकिन डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रेम नगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया की महावीर मालिक के बारे में जानकारी करने पर पता चला की महावीर ऑनलाइन टीवी परचेज का काम करता था और केहरी गांव स्थित मकान में किराएदार था. शव को पोस्टमार्टम के लिए महंत इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है.