ETV Bharat / state

देहरादून: गृह कलेश में पति ने दी जान, होटल के कमरे में मिली लाश - Kasim dead body found in Dehradun hotel

देहरादून में एक युवक ने गृह क्लेश से तंग आकर होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का लॉक तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 10:46 PM IST

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के मंडी स्थित एक होटल के कमरे में एक व्यक्ति की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया, जहां से जहरीले पदार्थ की बोतल और कुछ नशीली गोलियां बरामद हुई है. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

देहरादून पटेल नगर स्थित होटल क्रॉउन रॉयल के मालिक ने पुलिस को सूचना दी. होटल मालिक ने बताया कासिम अहमद (37 वर्ष) निवासी ब्रह्मपुरी निरंजनपुर कल शाम से उनके होटल के कमरे में रह रहा था. आज दोपहर 12 बजे उसे कमरे से चेक आउट होना था. जब होटल कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. काफी देर इंतजार करने के बाद भी कासिम ने दरवाजा नहीं खोला और उसका फोन भी बंद मिला.
ये भी पढ़ें: अनुसूचित जाति छात्र को अध्यापक ने बेल्ट से पीटा, आक्रोशित परिजनों ने दी तहरीर

शक होने पर होटल कर्मचारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और होटल के दरवाजे का लॉक तोड़ा. जिसके बाद पुलिस ने देखा की अंदर कासिम की लाश बेड पर पड़ी हुई है. पुलिस ने शव को 108 एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया तो बेड के पास में जहरीले पदार्थ की बोतल, कुछ नशीली गोलियां, कोल्ड ड्रिंक और शराब की बोतल मिली. मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. मृतक मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला था. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि कासिम का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वह परेशान था. परिजनों के सामने बॉडी का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल को भेजा गया. मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है.

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के मंडी स्थित एक होटल के कमरे में एक व्यक्ति की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया, जहां से जहरीले पदार्थ की बोतल और कुछ नशीली गोलियां बरामद हुई है. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

देहरादून पटेल नगर स्थित होटल क्रॉउन रॉयल के मालिक ने पुलिस को सूचना दी. होटल मालिक ने बताया कासिम अहमद (37 वर्ष) निवासी ब्रह्मपुरी निरंजनपुर कल शाम से उनके होटल के कमरे में रह रहा था. आज दोपहर 12 बजे उसे कमरे से चेक आउट होना था. जब होटल कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. काफी देर इंतजार करने के बाद भी कासिम ने दरवाजा नहीं खोला और उसका फोन भी बंद मिला.
ये भी पढ़ें: अनुसूचित जाति छात्र को अध्यापक ने बेल्ट से पीटा, आक्रोशित परिजनों ने दी तहरीर

शक होने पर होटल कर्मचारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और होटल के दरवाजे का लॉक तोड़ा. जिसके बाद पुलिस ने देखा की अंदर कासिम की लाश बेड पर पड़ी हुई है. पुलिस ने शव को 108 एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया तो बेड के पास में जहरीले पदार्थ की बोतल, कुछ नशीली गोलियां, कोल्ड ड्रिंक और शराब की बोतल मिली. मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. मृतक मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला था. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि कासिम का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वह परेशान था. परिजनों के सामने बॉडी का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल को भेजा गया. मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.