मसूरी: नगर के लंढ़ौर क्षेत्र से बीते साल नवंबर में गायब हुई 20 वर्षीय युवती का अभीतक कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं, पीड़िता के परिजन ने उसकी बरामदगी के लिए पुलिस से लेकर प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी का अंदेशा जताया है. अब इस मामले में उन्होंने स्थानीय विधायक गणेश जोशी से मदद की गुहार लगाई है.
बता दें कि बीते साल नवंबर से लंढ़ौर क्षेत्र अंतर्गत एक गरीब परिवार की 20 वर्षीय युवती गायब है. परिजनों द्वारा अपनी लापता बेटी की खोजबीन के लिए पुलिस में शिकायत भी की गई. लेकिन अभीतक लापता युवती का कोई पता नहीं लगा सका है. परिजनों ने अपनी बेटी की गुमशुदगी के पीछे एक स्थानीय व्यवसायी परिवार के लड़कों पर शक जताया है. उन्हें आशंका है कि कहीं उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी ना हो जाए.
पढ़ें- नायब तहसीलदार को लेखपाल को धमकाना पड़ा मंहगा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
परिजनों का कहना है कि कुछ समय पहले भी उनकी बेटी को स्थानीय व्यवसायी के बेटे बहला-फुसलाकर ले गए थे. काफी खोजबीन के बाद उनकी बेटी बरामद की गई थी. उन्होंने आशंका जताई है कि इस बार भी उनकी बेटी के गायब होने के पीछे भी उन्हीं युवकों का हाथ है.
वहीं, अब इस मामले में पुलिस और प्रशासन के चक्कर काटकर परेशान हो चुके परिजनों ने स्थानीय विधायक गणेश जोशी से मदद की गुहार लगाई है. विधायक गणेश जोशी का कहना है कि लापता युवती की बरामदगी के लिए उन्होंने एसएसपी से बात की है. पुलिस द्वारा जल्द ही युवती की बरामदगी कर ली जाएगी.
जबकि, मसूरी पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर युवती की गुमशुदगी पहले ही दर्ज कर ली गई थी. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया गया है. संदिग्धों की मोबाइल फोन डिटेल खंगाली जा रही है. जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा.