ETV Bharat / state

पड़ोसी ने परिवार के साथ की मारपीट, डर से होटल में शिफ्ट हुए लोग - देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल

देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते पड़ोसी परिवार ने हथियारों के साथ पीड़ित के घर में घुसकर जमकर मारपीट की. डर के मारे पीड़ित परिवार होटल में शिफ्ट हो गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

fiercely beat up family in dehradun
fiercely beat up family in dehradun
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:53 AM IST

देहरादूनः राजधानी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत झाझरा निवासी परिवार के साथ पड़ोस में रहने वाले परिवार ने मामूली विवाद के बाद हथियारों से लैस होकर घर में घुसकर जमकर मारपीट की. मारपीट में महिला, पति और देवर को चोटें आईं. बताया जा रहा है हमलावर दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर है. तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दबंगों से बुरी तरह पिटने और हाथ पैर में चोट आने के बाद इस कदर परिवार दहशत में आया कि घर छोड़ सीधे होटल में शिफ्ट हो गया है. हालांकि, पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने की बात की, लेकिन उन्होंने मना करते हुए अपनी मर्जी से होटल में रहने की इच्छा जताई है.

बता दें कि झाझरा निवासी रितु सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि शुक्रवार शाम को वह अपने पति के साथ कुत्ते को घुमाने निकली थी. उसी दौरान कुत्ते के काटने के बाद उसका और उसके पति रोहित का पड़ोसी विशाल भारद्वाज से विवाद हो गया था. विवाद की शिकायत पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद विशाल के माता-पिता हथियारों से लैस अन्य लोगों के साथ उनके घर पहुंचे और परिवार पर हमला कर दिया. हमले में उसे काफी चोटें आई हैं. जबकि, पति का हाथ और देवर का पैर फ्रैक्चर हो गया. सभी लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई. जिसके बाद परिवार दहशत में आकर होटल में शिफ्ट हो गया.

ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र के सवाल पर प्रभारी का जवाब, भाजपा में पद पर एक ही बना रहेगा ऐसा संभव नहीं

वहीं, एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पीड़ित रितु की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है. मारपीट में घायल परिवार अपनी मर्जी से एक होटल में रह रहा है. पुलिस ने परिवार को सुरक्षा देने के लिए कहा था, लेकिन परिवार ने मना कर दिया और होटल में शिफ्ट हो गया.

देहरादूनः राजधानी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत झाझरा निवासी परिवार के साथ पड़ोस में रहने वाले परिवार ने मामूली विवाद के बाद हथियारों से लैस होकर घर में घुसकर जमकर मारपीट की. मारपीट में महिला, पति और देवर को चोटें आईं. बताया जा रहा है हमलावर दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर है. तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दबंगों से बुरी तरह पिटने और हाथ पैर में चोट आने के बाद इस कदर परिवार दहशत में आया कि घर छोड़ सीधे होटल में शिफ्ट हो गया है. हालांकि, पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने की बात की, लेकिन उन्होंने मना करते हुए अपनी मर्जी से होटल में रहने की इच्छा जताई है.

बता दें कि झाझरा निवासी रितु सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि शुक्रवार शाम को वह अपने पति के साथ कुत्ते को घुमाने निकली थी. उसी दौरान कुत्ते के काटने के बाद उसका और उसके पति रोहित का पड़ोसी विशाल भारद्वाज से विवाद हो गया था. विवाद की शिकायत पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद विशाल के माता-पिता हथियारों से लैस अन्य लोगों के साथ उनके घर पहुंचे और परिवार पर हमला कर दिया. हमले में उसे काफी चोटें आई हैं. जबकि, पति का हाथ और देवर का पैर फ्रैक्चर हो गया. सभी लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई. जिसके बाद परिवार दहशत में आकर होटल में शिफ्ट हो गया.

ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र के सवाल पर प्रभारी का जवाब, भाजपा में पद पर एक ही बना रहेगा ऐसा संभव नहीं

वहीं, एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पीड़ित रितु की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है. मारपीट में घायल परिवार अपनी मर्जी से एक होटल में रह रहा है. पुलिस ने परिवार को सुरक्षा देने के लिए कहा था, लेकिन परिवार ने मना कर दिया और होटल में शिफ्ट हो गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.