देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अन्तर्गत नाबालिग छात्रा के साथ ट्यूशन जाते हुए तीन किशोरों ने सामूहिक यौन शोषण करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने तीनों किशोरों को हिरासत में लेकर यौन शोषण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस ने तीनों को आज जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर किशोर कारावास भेज दिया है.
5 अप्रैल को जाखन के रहने वाले पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 12 वर्षीय बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले तीन लड़कों ने गलत हरकत की. उन्होंने तीनों पर यौन शोषण का आरोप लगाया. बताया गया कि तीनों नाबालिग लड़के ट्यूशन जाते समय लड़की के साथ गलत हरकतें किया करते थे. पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीनों नाबालिगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि घटना के सम्बंध में बाल कल्याण अधिकारी और चाइल्ड हेल्प लाइन को बुलवाकर काउंसलिंग भी कराई गई है. जिसके आधार पर तीनों लड़कों का किशोर होना पाया गया. पुलिस ने आज तीनों लड़कों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर किशोर कारावास भेज दिया है.