देहरादून: प्रदेश में आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कई कारण हैं. जिनमें मुख्य रूप से दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण शराब पीकर गाडी चलाना भी एक है. वहीं सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए देहरादून के जयतन्वाला स्थित निजी स्कूल के छात्र ने एक खास एल्कोहल डिटेक्टर डिवाइस तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक अगर वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाता है तो वाहन स्टार्ट नहीं होगा.
ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान 9वीं कक्षा के छात्र कृष ने इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कृष ने बताया कि ये डिवाइस वाहन में लगाने के बाद अगर वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी स्टार्ट करता है तो गाड़ी का इंजन स्टार्ट नहीं होगा.
इस डिवाइस में एल्कोहलिक डिटेकटर के साथ ही इंजन लॉकिंग सिस्टम मौजूद है जो कि शराब की गंध मिलते ही वाहन के इंजन को फौरन लॉक कर देगा. छात्र ने बताया कि इस डिवाइस को बनाने में उसे लगभग 2 महीनें का समय लगा है.
ये भी पढ़ें: पुलवामा@1 सालः नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकियों के खात्मे की मांग
वहीं, छात्र ने बताया कि इस डिवाइस को बनाने में उसके स्कूल टीचर्स और सीनियर्स ने उसकी काफी मदद की है. उसने बताया कि इस डिवाइस में एक छोटी एलसीडी स्क्रीन, एल्कोहलिक गैस सेंसर और इंजन के तौर पर मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि वाहन चालक के मुंह से शराब की गंध निकलते ही तुरंत गाड़ी के इंजन को लॉक कर देता है. जानकारी के लिए बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शराब का सेवन करने के बाद वाहन चलाते पकड़े जाने पर दस हजार रुपए तक के चालान का प्रावधान या फिर जेल भी जाना पड़ सकता है.