ETV Bharat / state

समग्र शिक्षा अभियान के तहत 921 करोड़ का बजट पास, बच्चों को मिलेगी मुफ्त यूनिफार्म - Dehradun News

समग्र शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट के तहत सामान्य वर्ग के छात्रों को छोड़ कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के छात्रों को जुलाई माह में मुफ्त यूनिफार्म उपलब्ध कराने की भी तैयारी है.

Uttarakhand
बच्चों की दी जाएगी मुफ्त यूनिफार्म
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 10:25 AM IST

देहरादून: समग्र शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट को अप्रूवल बोर्ड की बैठक में राज्य के लिए 921 करोड़ रुपए से अधिक के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. जिसके तहत जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को मुफ्त किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही सामान्य वर्ग के छात्रों को छोड़ कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के छात्रों को जुलाई माह में मुफ्त यूनिफार्म उपलब्ध कराने की भी तैयारी है.

वहीं, समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान विभाग की ओर से प्रदेश के 6.94 लाख छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें दिए जाने के लिए 21.56 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है. इसके साथ ही शिक्षकों के वेतन मद में करीब 126 करोड़ रुपए भी मंजूर किए गए हैं.

पढ़ें-हाईकमान ने सीएम तीरथ को दिल्ली बुलाया, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

दूसरी तरफ आरटीई के तहत पढ़ने वाले छात्रों के यूनिफार्म भोजन और अन्य खर्चों के लिए भी 135 करोड़ रुपए को मंजूरी प्रदान कर दी गई है, जल्द ही जुलाई माह के अंत तक छात्रों को मुफ्त यूनिफार्म और किताबें उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.

देहरादून: समग्र शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट को अप्रूवल बोर्ड की बैठक में राज्य के लिए 921 करोड़ रुपए से अधिक के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. जिसके तहत जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को मुफ्त किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही सामान्य वर्ग के छात्रों को छोड़ कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के छात्रों को जुलाई माह में मुफ्त यूनिफार्म उपलब्ध कराने की भी तैयारी है.

वहीं, समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान विभाग की ओर से प्रदेश के 6.94 लाख छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें दिए जाने के लिए 21.56 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है. इसके साथ ही शिक्षकों के वेतन मद में करीब 126 करोड़ रुपए भी मंजूर किए गए हैं.

पढ़ें-हाईकमान ने सीएम तीरथ को दिल्ली बुलाया, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

दूसरी तरफ आरटीई के तहत पढ़ने वाले छात्रों के यूनिफार्म भोजन और अन्य खर्चों के लिए भी 135 करोड़ रुपए को मंजूरी प्रदान कर दी गई है, जल्द ही जुलाई माह के अंत तक छात्रों को मुफ्त यूनिफार्म और किताबें उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.