मसूरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गांव की सरकार चुनने के लिए शुक्रवार को वोटरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सहसपुर ब्लॉक के क्यारकुली भट्टा और मसराज पट्टी गांव में वोटरों के अंदर काफी जोश देखने को मिला. क्यारकुली भटटा के दो पोलिंग बूथों में 90 प्रतिशत मतदान हुआ. साल 2014 में इन दोनों बूथों पर 82 प्रतिशत मतदान हुआ था.
दोनों गांवों के पोलिंग बूथों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया था, जो शाम को करीब 5 बजे तक चला. मतदान को दौरान किसी तरह की झड़प की घटना सामने नहीं आई. वोट देने आए वोटरों ने गांव की कई समस्याएं भी बताई. वोटरों को कहना था कि गांव में स्कूल तो है, लेकिन शिक्षक नहीं है. बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर भेजना पड़ता है. इसके अलावा सड़क, पानी और परिवहन की भी समस्या है.
पढ़ें- पंचायत चुनावः जानें- प्रदेश में दूसरे चरण के लिए कहां कितने फीसदी रहा मतदान
पोलिंग बूथों पर मौजूद मसूरी कोतवाल भावना कैन्थोला ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई सुचना प्राप्त नहीं हुई.