ETV Bharat / state

हरिद्वार शराब कांड: दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारी सस्पेंड, आयुक्त ने जारी किए आदेश

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में इस मामले में उत्तराखंड आबकारी आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 8:00 PM IST

देहरादून: पथरी थाना क्षेत्र में एक ही दिन में 4 व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने (poisonous liquor case haridwar) की वजह से मौत हो गई. जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच के आदेश दिये थे. वहीं, अब इस मामले में आबकारी आयुक्त ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें कि सीएम के आदेश पर डीजीपी ने इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है. साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में पथर थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, अब आबकारी विभाग में तैनात कर्मचारियों पर भी गाज गिरी है. आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात आबकारी निरीक्षक समेत 7 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिये हैं.

poisonous liquor case haridwar
आबकारी आयुक्त का आदेश.

पढ़ें- हरिद्वार शराब कांड: बड़ा एक्शन, SO पथरी सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, SIT करेगी जांच

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

  • भरत प्रसाद, आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.
  • दिनेश सिंह रावत, प्रधान आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.
  • शिवराज सिंह, प्रधान आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.
  • श्रवण कुमार, आबकारी सिपाही, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.
  • किशन सिंह चौहान, उप आबकारी निरीक्षक, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.
  • डिंपल रानी, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.
  • राजीव कुमार सैनी, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.
  • अनिरुद्ध शर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.
  • प्रदीप दयाल, आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.

आबकारी आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इन सभी निलंबित कार्मिकों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि आधे वेतन पर देय अवकाश वेतन राशि के बराबर देय होगी और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर मंहगाई भत्ता, अगर ऐसे अवकाश वेतन पर देय है तो मिलेगा. इन कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और जांच अधिकारी के संबंध में जांच आदेश अलग से दिए जाएंगे.

देहरादून: पथरी थाना क्षेत्र में एक ही दिन में 4 व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने (poisonous liquor case haridwar) की वजह से मौत हो गई. जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच के आदेश दिये थे. वहीं, अब इस मामले में आबकारी आयुक्त ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें कि सीएम के आदेश पर डीजीपी ने इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है. साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में पथर थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, अब आबकारी विभाग में तैनात कर्मचारियों पर भी गाज गिरी है. आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात आबकारी निरीक्षक समेत 7 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिये हैं.

poisonous liquor case haridwar
आबकारी आयुक्त का आदेश.

पढ़ें- हरिद्वार शराब कांड: बड़ा एक्शन, SO पथरी सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, SIT करेगी जांच

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

  • भरत प्रसाद, आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.
  • दिनेश सिंह रावत, प्रधान आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.
  • शिवराज सिंह, प्रधान आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.
  • श्रवण कुमार, आबकारी सिपाही, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.
  • किशन सिंह चौहान, उप आबकारी निरीक्षक, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.
  • डिंपल रानी, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.
  • राजीव कुमार सैनी, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.
  • अनिरुद्ध शर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.
  • प्रदीप दयाल, आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.

आबकारी आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इन सभी निलंबित कार्मिकों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि आधे वेतन पर देय अवकाश वेतन राशि के बराबर देय होगी और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर मंहगाई भत्ता, अगर ऐसे अवकाश वेतन पर देय है तो मिलेगा. इन कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और जांच अधिकारी के संबंध में जांच आदेश अलग से दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.