ETV Bharat / state

देहरादून में मिले डेंगू के 8 नए मरीज, मरीजों की संख्या पहुंची 109 - उत्तराखंड न्यूज

देहरादून में डेंगू के बढ़ते मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को भी जिले में डेंगू के आठ नए मरीज मिले हैं.

dengue
dengue
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:56 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में भले ही कोरोना से लोगों को राहत मिली हो, लेकिन डेंगू ने स्वास्थ्य और नगर निगम की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को जिले में 8 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके बाद देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है.

गुरुवार को जिन आठ व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उसमें चकराता निवासी 15 वर्षीय युवती, कारगी निवासी 50 वर्षीय महिला, बल्लीवाला निवासी 18 वर्षीय युवक, टर्नर रोड निवासी 20 वर्षीय युवक, राजीव नगर निवासी 25 वर्षीय युवक, नेहरू ग्राम निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति, शक्ति विहार निवासी 54 वर्षीय बुर्जुग और एक 58 वर्षीय व्यक्ति है.

पढ़ें- उत्तराखंड: गुरुवार को मिले कोरोना के 9 नए संक्रमित, 10 मरीज हुए स्वस्थ

जिले के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी के अनुसार 25 और 39 वर्षीय व्यक्ति का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है. जबकि 58 वर्षीय व्यक्ति का इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य बनी है.

सुभाष जोशी के अनुसार जिन इलाकों में डेंगू के मामले मिले हैं, वहां पर नगर निगम की मदद से दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके अलावा घरों में मच्छर के लारवा की पहचान भी की गई है और आसपास के लोगों को भी डेंगू के बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.

जिले में डेंगू के 8 और मरीज मिलने के बाद मौजूदा सीजन में डेंगू पीड़ितों की संख्या 109 पहुंच गई है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक इस वर्ष अब तक जिले में 9,88,691 आबादी के अंतर्गत 2,00,580 घरों का सर्वे किया गया है. सर्वे में 9,252 घरों में मच्छर के लारवा पाए गए, जिन्हें नष्ट किया गया.

देहरादून: राजधानी देहरादून में भले ही कोरोना से लोगों को राहत मिली हो, लेकिन डेंगू ने स्वास्थ्य और नगर निगम की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को जिले में 8 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके बाद देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है.

गुरुवार को जिन आठ व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उसमें चकराता निवासी 15 वर्षीय युवती, कारगी निवासी 50 वर्षीय महिला, बल्लीवाला निवासी 18 वर्षीय युवक, टर्नर रोड निवासी 20 वर्षीय युवक, राजीव नगर निवासी 25 वर्षीय युवक, नेहरू ग्राम निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति, शक्ति विहार निवासी 54 वर्षीय बुर्जुग और एक 58 वर्षीय व्यक्ति है.

पढ़ें- उत्तराखंड: गुरुवार को मिले कोरोना के 9 नए संक्रमित, 10 मरीज हुए स्वस्थ

जिले के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी के अनुसार 25 और 39 वर्षीय व्यक्ति का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है. जबकि 58 वर्षीय व्यक्ति का इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य बनी है.

सुभाष जोशी के अनुसार जिन इलाकों में डेंगू के मामले मिले हैं, वहां पर नगर निगम की मदद से दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके अलावा घरों में मच्छर के लारवा की पहचान भी की गई है और आसपास के लोगों को भी डेंगू के बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.

जिले में डेंगू के 8 और मरीज मिलने के बाद मौजूदा सीजन में डेंगू पीड़ितों की संख्या 109 पहुंच गई है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक इस वर्ष अब तक जिले में 9,88,691 आबादी के अंतर्गत 2,00,580 घरों का सर्वे किया गया है. सर्वे में 9,252 घरों में मच्छर के लारवा पाए गए, जिन्हें नष्ट किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.