देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों का जो आंकड़ा आया है, उसके अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 7,120 नए मामले आए हैं. वहीं 118 मरीजों की मौत हुई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- बच्चों को भी घेर रही कोरोना की दूसरी लहर, एक साल से कम उम्र के बच्चों को खतरा
7,120 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 76,500 एक्टिव केस हो गए हैं. मंगलवार को 4,933 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 70.41% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3,142 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,56,934 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिवी दर 6.25% है.
इसके अलावा प्रदेश में मंगलवार को 45 से 60 साल की उम्र के 50,195 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 15,27,068 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 4,83,138 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 31,236 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मौत का आंकड़ा
- मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 69 मरीजों ने देहरादून में दम तोड़ा.
- वहीं नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत हुई.
- पौड़ी जिले में भी 12 मरीज कोरोना से हार गए.
- पिथौरागढ़ जिले में 09 लोगों की मौत हुई.
- बागेश्वर और चमोली में एक-एक मरीज की मौत हुई.
- उधमसिंह नगर में भी दो मरीजों की मौत हो गई.