देहरादून: लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस और सख्त होती जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग पुलिस कार्रवाई की परवाह किए बगैर बेफ्रिक होकर सड़कों पर घूम रहे हैं.
उत्तराखंड पुलिस ने 20 अप्रैल को पूरे प्रदेश में 60 मुकदमे दर्ज किए हैं. जिसके तहत 333 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्तराखंड पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अब तक करीब 1835 मुकदमे दर्ज किए हैं. साथ ही 7868 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें: पीपीई किट के लिए कमेटी गठित करने के आदेश, ड्रग डिपार्टमेंट ने डीजी हेल्थ को सौंपी रिपोर्ट
वहीं, लॉकडाउन के दौरा बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ भी उत्तराखंड पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. प्रदेश में अब तक 20,107 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया है. साथ ही 4705 वाहनों को सीज भी किया गया है. पुलिस ने इस दौरान 97.54 लाख रुपए जुर्माने के तहत वसूला है.