देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 69 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.17% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,787 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,180 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.11% है. वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में गंदगी देखकर दु:खी हुए पीएम मोदी, रुद्रप्रयाग के इन तीनों लोगों की तारीफ
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 5 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग में 2 नये कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिला अब कोरोना मुक्त है.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 3,585 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 83,63,182 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,98,636 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,18,568 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,55,577 पहली डोज और 1,57,363 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.