मसूरी: शहर के मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर प्रतिदिन कार्यक्रम होंगे.
मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया है. जिसका शुभारंभ नगर पालिका सभासद जशोदा शर्मा ने किया. नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड विषय पर आयोजित इस शिविर में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान स्वयं से विद्यालय की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण और नशा मुक्त उत्तराखंड की जन जागरूकता अभियान में भाग लेंगे. इस शिविर में स्कूल की 25 छात्राएं भाग लेंगी.
पढ़ें: हरिद्वार: रोडवेज वर्कशॉप में बस ने पकड़ी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
एनएसएस कार्यक्रम की संयोजक शकुंतला पुरोहित ने बताया कि कोविड नियमों का पालन करते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.