ETV Bharat / state

2022 में उत्तराखंड में चरम पर रहा नशे का कारोबार, 30 करोड़ से ज्यादा के ड्रग जब्त, 6658 गिरफ्तारियां हुईं - मादक पदार्थों की तस्करी में देहरादून

उत्तराखंड में साल 2022 में नशे का कारोबार (Drug trade in Uttarakhand in the year 2022) चरम पर रहा. साल 2022 में 22.34 करोड़ के मादक पदार्थ और लगभग 8 करोड़ की अवैध शराब जब्त की गई. इस साल इन मामलों में 6040 मुकदमे दर्ज किये गये. साथ ही इन मामले में 6658 गिरफ्तारियां (6658 arrests in Uttarakhand) की गईं.

Etv Bharat
2022 में उत्तराखंड में चरम पर रहा नशे का कारोबार
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 4:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में साल 2022 में मादक पदार्थों और अवैध शराब के कारोबार (Drug trade in Uttarakhand in the year 2022) चरम पर रहा. पुलिस के लाख दावे और कार्रवाई के बावजूद करोड़ों का नशा साल भर माफियाओं द्वारा नशेड़ियों को परोसा गया. हालांकि, वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत 1 जनवरी से 28 दिसंबर 2022 तक राज्य भर में एनडीपीएस एक्ट और अवैध शराब तस्करी में आबकारी अधिनियम के तहत 6040 मुकदमे और 6658 तस्करों की गिरफ्तारी भी की गई. इन सब कार्रवाई के दौरान 22 करोड़ 34 लाख 95 हजार 665 रुपए के मादक पदार्थ पकड़े गए. जबकि 7 करोड़ 84 लाख 72 हजार ₹944 कीमत की अवैध शराब भी पकड़ी गई.

तस्करी में देहरादून और बरामदगी में नैनीताल अव्वल: साल 2022 में स्मैक, चरस नशीली गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन, गांजा, हेरोइन, अफीम, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों तस्करी में देहरादून जनपद सबसे आगे रहा. यहां मादक पदार्थ तस्करी मामले में 1 जनवरी से 28 दिसंबर 2022 तक NDPS एक्ट के तहत 491 मामले पंजीकृत किए गए. जबकि 506 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं, देहरादून में 2022 सालभर नशा तस्करों की धरपकड़ के दौरान गई तकरीबन 4 करोड़ 30 लाख 27 हजार 270 रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ बरामद की गई है. नैनीताल जनपद में सबसे अधिक कीमत की मादक पदार्थ बरामदगी में रहा. नैनीताल में 192 मुकदमे दर्ज, 258 नशा तस्कर गिरफ्तार, 5 करोड़ 50 लाख 86 हजार 190 रुपए कीमत के मादक पदार्थ बरामद किये गए हैं.

पढ़ें- नए साल के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजी सरोवर नगरी, दोपहिया वाहनों की नो एंट्री

2022 में मादक पदार्थों की तस्करी में हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर दूसरे स्थान पर: साल 2022 में 1 जनवरी से 28 दिसंबर 2022 तक मादक पदार्थों की तस्करी में दूसरे स्थान पर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद रहा. हरिद्वार में साल भर एनडीपीएस के 231 मुकदमे दर्ज कर 268 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. अलग-अलग तरह की लगभग 3 करोड़ 45 लाख ₹8664 कीमत की मादक पदार्थ बरामद की गई. वहीं, उधमसिंह नगर में भी 231 ही मामले एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर लगभग 357 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उधम सिंह नगर में 4 करोड़ 86 लाख 70 हजार 486 रुपए कीमत की मादक पदार्थ भी पकड़े गए.

पढ़ें- New year 2023: जश्न में डूबा रहा पूरा उत्तराखंड, सरोवर नगरी में कुछ इस तरह किया नए साल का स्वागत

उत्तराखंड के 13 जनपद में NDPS एक्ट मादक पदार्थ धरपकड़ साल 2022 में इस प्रकार रही

  1. उत्तरकाशी- कुल 35 मुकदमे दर्ज, 55 गिरफ्तार, 42 लाख 66 हजार 240 रुपए के मादक पदार्थ बरामद .
  2. टिहरी- 31 मुकदमे दर्ज, 41 नशा तस्कर गिरफ्तार, 17 लाख 55 हजार ₹900 के कीमत की मादक पदार्थ बरामद.
  3. चमोली- 25 मुकदमे दर्ज 27 तस्कर गिरफ्तार 18 लाख 61हजार 400 रुपये के मादक पदार्थ पकड़े गए.
  4. रुद्रप्रयाग-3 मुकदमे दर्ज, 3 नशा तस्कर गिरफ्तार 1 लाख 22 हजार 800 रुपये की मादक पदार्थ पकड़े गए.
  5. पौड़ी गढ़वाल- 44 मुकदमे दर्ज, 45 तस्कर गिरफ्तार, 23 लाख 53 हजार 100 रुपए कीमत की मादक पदार्थ बरामद.
  6. देहरादून: 491 मुकदमे दर्ज, 506 नशा तस्कर गिरफ्तार,तकरीबन 4 करोड 30लाख 27 हजार 270 रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ बरामद .
  7. हरिद्वार :231 मुकदमे दर्ज,268 नशा तस्कर गिरफ्तार,लगभग 3 करोड़ 45 लाख ₹8664 कीमत की मादक पदार्थ बरामद .
  8. अल्मोड़ा- 30 मुकदमे दर्ज 47 नशा तस्कर गिरफ्तार,96 लाख 27 हजार 730 रुपए कीमत की मादक पदार्थ बरामद.
  9. बागेश्वर: 30 मुकदमे दर्ज, 40 नशा तस्कर गिरफ्तार 33 लाख 1350 रुपए कीमत की मादक पदार्थ बरामद.
  10. पिथौरागढ़ -19 मुकदमे दर्ज 28 नशा तस्कर गिरफ्तार 18 लाख 22 हजार 855 रुपए कीमत के मादक पदार्थ बरामद.
  11. चंपावत:- 65 मुकदमे दर्ज, 73 नशा तस्कर गिरफ्तार,1 करोड़ 7 लाख 8 हजार 720 रुपए कीमत की मादक पदार्थ बरामद.
  12. नैनीताल: 192 मुकदमे दर्ज, 258 नशा तस्कर गिरफ्तार,5 करोड़ 50 लाख 86 हजार 190 रुपए कीमत के मादक पदार्थ बरामद.
  13. उधम सिंह नगर: 231 मुकदमे दर्ज, 357 नशा तस्कर गिरफ्तार,करोड़ 86 लाख 70 हजार 486 रुपए कीमत की मादक पदार्थ बरामद.
  14. जीआरपी:- 1 मुकदमा दर्ज, 1 नशा तस्कर गिरफ्तार, 83000 रुपए कीमत की मादक पदार्थ बरामद.

ऐसे में 1 जनवरी 2022 से 28 दिसंबर 2022 तक प्रदेश भर में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 1428 मुकदमे दर्ज हुए. जिसमें कुल 1746 नशा तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए. 22 करोड़ 34 लाख 95 हजार 665 रुपए कीमत की रिकॉर्ड तोड़ मादक पदार्थ धरपकड़ में बरामद की गई.

2022 में आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब कार्रवाई और बरामदगी की स्थिति इस प्रकार रही

  1. उत्तरकाशी: 58 मुकदमे दर्ज, 65 शराब तस्कर गिरफ्तार, 4186 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 24 लाख 33 हजार 50 रुपए.
  2. टिहरी: 105 मुकदमे दर्ज, 112 शराब तस्कर गिरफ्तार, 6152 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 30 लाख 72 हजार 200 रुपए.
  3. चमोली: 89 मुकदमे दर्ज, 92 शराब तस्कर गिरफ्तार, 4147 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 23 लाख 81 हजार रुपए.
  4. रुद्रप्रयाग: 73 मुकदमे दर्ज, 76 शराब तस्कर गिरफ्तार, 3720 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 21 लाख 97 हजार 150 रुपए.
  5. पौड़ी गढ़वाल: 104 मुकदमे दर्ज, 110 शराब तस्कर गिरफ्तार, 3746 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 21 लाख 5 हजार 80 रुपए.
  6. देहरादून: 600 मुकदमे दर्ज, 611 शराब तस्कर गिरफ्तार, 19408 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 83 लाख 42 हजार 780 रुपए.
  7. हरिद्वार: 1141 मुकदमे दर्ज, 1218 शराब तस्कर गिरफ्तार, 31612 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 18 लाख 64 हजार 300 रुपए.
  8. अल्मोड़ा: 77 मुकदमे दर्ज, 70 शराब तस्कर गिरफ्तार,10177 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 51 लाख 90 हजार 607 रुपए.
  9. बागेश्वर: 91 मुकदमे दर्ज, 92 शराब तस्कर गिरफ्तार, 3093 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख 63 हजार 527 रुपए.
  10. पिथौरागढ़: 196 मुकदमे दर्ज, 213 शराब तस्कर गिरफ्तार, 14050 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 85 लाख 36 हजार 250 रुपए.
  11. चंपावत: 116 मुकदमे दर्ज, 119 शराब तस्कर गिरफ्तार, 7370 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 33 लाख 47 हजार 210 रुपए.
  12. नैनीताल: 612 मुकदमे दर्ज,652 शराब तस्कर गिरफ्तार, 30095 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 21 लाख 43 हजार 270 रुपए.
  13. उधम सिंह नगर: 1341 मुकदमे दर्ज, 1460 शराब तस्कर गिरफ्तार, 65619 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 1करोड़ 47 लाख 32 हजार 600 रुपए.
  14. जीआरपी: 9 मुकदमे दर्ज, 9 शराब तस्कर गिरफ्तार, 135 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 63 हजार 200 रुपए.
  15. 7 करोड़ 84 लाख से अधिक की शराब पकड़ी गई

ऐसे में साल 2022 में 1 जनवरी से 28 दिसंबर तक आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब धरपकड़ के मामलों में कुल 4612 मुकदमे दर्ज हुए. 4912 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए. लगभग 203509 बोतल शराब पकड़ी गई, जिनकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ 84 लाख 72 हजार 944 रुपए आंकी गई. साल 2022 में अवैध शराब तस्करी मैं इस्तेमाल होने वाले 290 कार और जीप सीज किए गए, जबकि 22 ट्रक 434 दुपहिया वाहन और 23 थ्रीव्हीलर वाहन सीज किए गए.

देहरादून: उत्तराखंड में साल 2022 में मादक पदार्थों और अवैध शराब के कारोबार (Drug trade in Uttarakhand in the year 2022) चरम पर रहा. पुलिस के लाख दावे और कार्रवाई के बावजूद करोड़ों का नशा साल भर माफियाओं द्वारा नशेड़ियों को परोसा गया. हालांकि, वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत 1 जनवरी से 28 दिसंबर 2022 तक राज्य भर में एनडीपीएस एक्ट और अवैध शराब तस्करी में आबकारी अधिनियम के तहत 6040 मुकदमे और 6658 तस्करों की गिरफ्तारी भी की गई. इन सब कार्रवाई के दौरान 22 करोड़ 34 लाख 95 हजार 665 रुपए के मादक पदार्थ पकड़े गए. जबकि 7 करोड़ 84 लाख 72 हजार ₹944 कीमत की अवैध शराब भी पकड़ी गई.

तस्करी में देहरादून और बरामदगी में नैनीताल अव्वल: साल 2022 में स्मैक, चरस नशीली गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन, गांजा, हेरोइन, अफीम, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों तस्करी में देहरादून जनपद सबसे आगे रहा. यहां मादक पदार्थ तस्करी मामले में 1 जनवरी से 28 दिसंबर 2022 तक NDPS एक्ट के तहत 491 मामले पंजीकृत किए गए. जबकि 506 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं, देहरादून में 2022 सालभर नशा तस्करों की धरपकड़ के दौरान गई तकरीबन 4 करोड़ 30 लाख 27 हजार 270 रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ बरामद की गई है. नैनीताल जनपद में सबसे अधिक कीमत की मादक पदार्थ बरामदगी में रहा. नैनीताल में 192 मुकदमे दर्ज, 258 नशा तस्कर गिरफ्तार, 5 करोड़ 50 लाख 86 हजार 190 रुपए कीमत के मादक पदार्थ बरामद किये गए हैं.

पढ़ें- नए साल के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजी सरोवर नगरी, दोपहिया वाहनों की नो एंट्री

2022 में मादक पदार्थों की तस्करी में हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर दूसरे स्थान पर: साल 2022 में 1 जनवरी से 28 दिसंबर 2022 तक मादक पदार्थों की तस्करी में दूसरे स्थान पर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद रहा. हरिद्वार में साल भर एनडीपीएस के 231 मुकदमे दर्ज कर 268 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. अलग-अलग तरह की लगभग 3 करोड़ 45 लाख ₹8664 कीमत की मादक पदार्थ बरामद की गई. वहीं, उधमसिंह नगर में भी 231 ही मामले एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर लगभग 357 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उधम सिंह नगर में 4 करोड़ 86 लाख 70 हजार 486 रुपए कीमत की मादक पदार्थ भी पकड़े गए.

पढ़ें- New year 2023: जश्न में डूबा रहा पूरा उत्तराखंड, सरोवर नगरी में कुछ इस तरह किया नए साल का स्वागत

उत्तराखंड के 13 जनपद में NDPS एक्ट मादक पदार्थ धरपकड़ साल 2022 में इस प्रकार रही

  1. उत्तरकाशी- कुल 35 मुकदमे दर्ज, 55 गिरफ्तार, 42 लाख 66 हजार 240 रुपए के मादक पदार्थ बरामद .
  2. टिहरी- 31 मुकदमे दर्ज, 41 नशा तस्कर गिरफ्तार, 17 लाख 55 हजार ₹900 के कीमत की मादक पदार्थ बरामद.
  3. चमोली- 25 मुकदमे दर्ज 27 तस्कर गिरफ्तार 18 लाख 61हजार 400 रुपये के मादक पदार्थ पकड़े गए.
  4. रुद्रप्रयाग-3 मुकदमे दर्ज, 3 नशा तस्कर गिरफ्तार 1 लाख 22 हजार 800 रुपये की मादक पदार्थ पकड़े गए.
  5. पौड़ी गढ़वाल- 44 मुकदमे दर्ज, 45 तस्कर गिरफ्तार, 23 लाख 53 हजार 100 रुपए कीमत की मादक पदार्थ बरामद.
  6. देहरादून: 491 मुकदमे दर्ज, 506 नशा तस्कर गिरफ्तार,तकरीबन 4 करोड 30लाख 27 हजार 270 रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ बरामद .
  7. हरिद्वार :231 मुकदमे दर्ज,268 नशा तस्कर गिरफ्तार,लगभग 3 करोड़ 45 लाख ₹8664 कीमत की मादक पदार्थ बरामद .
  8. अल्मोड़ा- 30 मुकदमे दर्ज 47 नशा तस्कर गिरफ्तार,96 लाख 27 हजार 730 रुपए कीमत की मादक पदार्थ बरामद.
  9. बागेश्वर: 30 मुकदमे दर्ज, 40 नशा तस्कर गिरफ्तार 33 लाख 1350 रुपए कीमत की मादक पदार्थ बरामद.
  10. पिथौरागढ़ -19 मुकदमे दर्ज 28 नशा तस्कर गिरफ्तार 18 लाख 22 हजार 855 रुपए कीमत के मादक पदार्थ बरामद.
  11. चंपावत:- 65 मुकदमे दर्ज, 73 नशा तस्कर गिरफ्तार,1 करोड़ 7 लाख 8 हजार 720 रुपए कीमत की मादक पदार्थ बरामद.
  12. नैनीताल: 192 मुकदमे दर्ज, 258 नशा तस्कर गिरफ्तार,5 करोड़ 50 लाख 86 हजार 190 रुपए कीमत के मादक पदार्थ बरामद.
  13. उधम सिंह नगर: 231 मुकदमे दर्ज, 357 नशा तस्कर गिरफ्तार,करोड़ 86 लाख 70 हजार 486 रुपए कीमत की मादक पदार्थ बरामद.
  14. जीआरपी:- 1 मुकदमा दर्ज, 1 नशा तस्कर गिरफ्तार, 83000 रुपए कीमत की मादक पदार्थ बरामद.

ऐसे में 1 जनवरी 2022 से 28 दिसंबर 2022 तक प्रदेश भर में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 1428 मुकदमे दर्ज हुए. जिसमें कुल 1746 नशा तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए. 22 करोड़ 34 लाख 95 हजार 665 रुपए कीमत की रिकॉर्ड तोड़ मादक पदार्थ धरपकड़ में बरामद की गई.

2022 में आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब कार्रवाई और बरामदगी की स्थिति इस प्रकार रही

  1. उत्तरकाशी: 58 मुकदमे दर्ज, 65 शराब तस्कर गिरफ्तार, 4186 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 24 लाख 33 हजार 50 रुपए.
  2. टिहरी: 105 मुकदमे दर्ज, 112 शराब तस्कर गिरफ्तार, 6152 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 30 लाख 72 हजार 200 रुपए.
  3. चमोली: 89 मुकदमे दर्ज, 92 शराब तस्कर गिरफ्तार, 4147 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 23 लाख 81 हजार रुपए.
  4. रुद्रप्रयाग: 73 मुकदमे दर्ज, 76 शराब तस्कर गिरफ्तार, 3720 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 21 लाख 97 हजार 150 रुपए.
  5. पौड़ी गढ़वाल: 104 मुकदमे दर्ज, 110 शराब तस्कर गिरफ्तार, 3746 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 21 लाख 5 हजार 80 रुपए.
  6. देहरादून: 600 मुकदमे दर्ज, 611 शराब तस्कर गिरफ्तार, 19408 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 83 लाख 42 हजार 780 रुपए.
  7. हरिद्वार: 1141 मुकदमे दर्ज, 1218 शराब तस्कर गिरफ्तार, 31612 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 18 लाख 64 हजार 300 रुपए.
  8. अल्मोड़ा: 77 मुकदमे दर्ज, 70 शराब तस्कर गिरफ्तार,10177 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 51 लाख 90 हजार 607 रुपए.
  9. बागेश्वर: 91 मुकदमे दर्ज, 92 शराब तस्कर गिरफ्तार, 3093 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख 63 हजार 527 रुपए.
  10. पिथौरागढ़: 196 मुकदमे दर्ज, 213 शराब तस्कर गिरफ्तार, 14050 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 85 लाख 36 हजार 250 रुपए.
  11. चंपावत: 116 मुकदमे दर्ज, 119 शराब तस्कर गिरफ्तार, 7370 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 33 लाख 47 हजार 210 रुपए.
  12. नैनीताल: 612 मुकदमे दर्ज,652 शराब तस्कर गिरफ्तार, 30095 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 21 लाख 43 हजार 270 रुपए.
  13. उधम सिंह नगर: 1341 मुकदमे दर्ज, 1460 शराब तस्कर गिरफ्तार, 65619 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 1करोड़ 47 लाख 32 हजार 600 रुपए.
  14. जीआरपी: 9 मुकदमे दर्ज, 9 शराब तस्कर गिरफ्तार, 135 बोतल शराब बरामद,पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 63 हजार 200 रुपए.
  15. 7 करोड़ 84 लाख से अधिक की शराब पकड़ी गई

ऐसे में साल 2022 में 1 जनवरी से 28 दिसंबर तक आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब धरपकड़ के मामलों में कुल 4612 मुकदमे दर्ज हुए. 4912 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए. लगभग 203509 बोतल शराब पकड़ी गई, जिनकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ 84 लाख 72 हजार 944 रुपए आंकी गई. साल 2022 में अवैध शराब तस्करी मैं इस्तेमाल होने वाले 290 कार और जीप सीज किए गए, जबकि 22 ट्रक 434 दुपहिया वाहन और 23 थ्रीव्हीलर वाहन सीज किए गए.

Last Updated : Jan 1, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.