देहरादून: तीन मार्च से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर विधानसभा प्रशासन अपनी तैयारियों लगभग पूरी कर ली है. बजट सत्र में प्रश्नकाल के लिए विधायकों के प्रश्न आने का सिलसिला अभी जारी है. विधानसभा अध्यक्ष के पास अभी तक करीब 653 प्रश्न आ गए है.
इस बार तीन मार्च से छह मार्च तक उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में आहूत किया जाएगा. जिसको लेकर विधानसभा प्रशासन गैरसैंण में व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है.
पढ़ें- उत्तराखंड बजट 2020: सरकार को ब्याज-पेंशन की बड़ी टेंशन, प्रदेश मांगे फुल अटेंशन
बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस बड़ी संख्या में विधायकों ने प्रश्न लगाए हैं. जिसमें तारांकित और अतारांकित मिलाकर कुल 653 प्रश्न अभी तक प्राप्त हुए है जबकि, 22 नई याचिकाएं और 70 पुरानी याचिकाओं के साथ अभीतक कुल 92 याचिकाएं मिली है. जिस पर सत्र के दौरान सदन में चर्चा की जाएगी.