ETV Bharat / state

राहत भरी खबरः उत्तराखंड में आज कोई केस पॉजिटिव नहीं, 63 की रिपोर्ट नेगेटिव

उत्तराखंड में मंगलवार को कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला. अभी 36 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 9:47 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के लिए आज भी राहत वाली खबर है. हल्द्वानी स्थित लैब से कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं, विभिन्न अस्पतालों से कोरोना के 35 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कुल 513 सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी स्थित लैब भेजे जा चुके हैं. जिसमें से अभी तक प्रदेशभर में 470 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल 36 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. अभी तक कुल 9650 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः खटीमा: कोरोना को लेकर बढ़े मदद के हाथ, शहर में किया फॉगिंग और सेनिटाइजेशन

उधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केसों के संपर्क में आए व्यक्तियों को भी चिह्नित करने का काम पूरा कर लिया है. जिसमें 7 पॉजिटिव पाए गए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए 1149 लोगों को चिह्नित कर लिया गया है. वहीं, सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का काम भी किया जा रहा है.

देहरादूनः उत्तराखंड के लिए आज भी राहत वाली खबर है. हल्द्वानी स्थित लैब से कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं, विभिन्न अस्पतालों से कोरोना के 35 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कुल 513 सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी स्थित लैब भेजे जा चुके हैं. जिसमें से अभी तक प्रदेशभर में 470 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल 36 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. अभी तक कुल 9650 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः खटीमा: कोरोना को लेकर बढ़े मदद के हाथ, शहर में किया फॉगिंग और सेनिटाइजेशन

उधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केसों के संपर्क में आए व्यक्तियों को भी चिह्नित करने का काम पूरा कर लिया है. जिसमें 7 पॉजिटिव पाए गए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए 1149 लोगों को चिह्नित कर लिया गया है. वहीं, सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का काम भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.