देहरादून: बीते दो दिनों उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले में थोड़ी कमी आई है. शनिवार को बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना के 5654 नए मामले सामने आए है. वहीं, 197 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को 4806 लोग स्वस्थ भी हुए है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- बाबा बर्फानी अस्पताल का 'निर्दयी' नोडल अफसर, बोला- पेशेंट आएंगे तो मरेंगे
5654 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 80000 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 68.32% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.63% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4623 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 283239 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिवी दर 6.70% है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इसके अलावा प्रदेश में शनिवार को 45 से 60 साल की उम्र के 30327 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 1554543 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 504008 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 107085 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.