देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइन और हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार चारधाम यात्रा जारी है. शनिवार यानी आज 5,414 यात्रियों ने चारधाम (Chardham) के दर्शन किए. जबकि, हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर में 979 श्रद्धालु पहुंचे. वहीं, चारधाम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खास उत्साह देखा जा रहा है.
बता दें कि सरकार ने श्रद्धालुओं की सीमिता संख्या पर लगी रोक भी हटा दी है. जिसके बाद यात्री कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. शनिवार यानी 9 अक्टूबर की बात करें तो शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 14,12, केदारनाथ धाम में 2,788, गंगोत्री धाम में 556, यमुनोत्री धाम में 658 श्रद्धालु पहुंचे. आज चारों धामों में कुल दर्शनार्थियों की संख्या 5,414 रही.
ये भी पढ़ेंः अब तक 23 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन, यात्रा पड़ावों में लौटी रौनक
वहीं, 18 सितंबर से 9 अक्टूबर तक चारधाम पहुंचे कुल यात्रियों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 63,536 पहुंच गया है. 1 से 8 अक्टूबर के बीच हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 3634 है. वहीं, आज 979 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब और लोकपाल मंदिर पहुंचे.
10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाटः गौर हो कि हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर यानी कल सुमिरन और श्री गुरुवाणी पाठ के बाद दोपहर में 1.30 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे. चारधाम यात्रा हके लिए अब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं. वहीं, देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई-पास बनाने की आवश्यकता नहीं है.