देहरादून: अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन होने के बाद पूरा देश राममय हो गई है. इस शुभ अवसर को जहां कुछ लोग आतिशबाजी कर रहे है. वहीं, कुछ ने दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाई. बुधवार शाम को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर 5100 घी से दिये जलाए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मिठाई भी बांटी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उनकी मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि जब परिस्थितियां अनुकूल होंगी. तब वह भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे.
पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन: भगवान राम के रंग में रंगी देवभूमि, दीये से रोशन घर
इसके अलावा उन्होंने कहा कि राम राज्य में सबसे विकास की बात होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी एक ही मंत्र है सबका साथ, सबका विकास यानी देश की 130 करोड़ जनता का एक साथ विकास. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि आज 21वीं सदी में इस भूमि पर भगवान राम की मंदिर का शिलान्यास हुआ है. जिससे भारत के भविष्य और प्रधानमंत्री की सोच का पता चलता है. इस स्वर्णिम अवसर को मिलजुलकर दीपावली के रूप में मनाना चाहिए और सबको साथ लेकर चलने का संकल्प करना चाहिए.