ETV Bharat / state

देहरादून: 50 करोड़ की लागत से सभी वार्डों में होंगे विकास कार्य, प्रस्ताव हुआ पास - 40 करोड़ से होंगे विकास कार्य

देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में इस साल विकास कार्यों के लिए नगर निगम ने 50 करोड़ रुपये का बजट रखा है.

dehradun nagar nigam
देहरादून नगर निगम
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 9:46 AM IST

देहरादून: नगर निगम में जल्द ही विकास कार्यों को गति मिलेगी. बोर्ड बैठक में विकास कार्यों के लिए 16 प्रस्ताव लाये गए हैं. जिसके लिए नगर निगम ने 50 करोड़ रुपये का बजट रखा है. ऐसे में निगम के 100 पार्षदों को कुल 40 करोड़ रुपए अपने वार्डों में विकास के लिए मिलेंगे.

वहीं, नगर निगम की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव भी लाया गया कि देहरादून में ठेली-रेहड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में उत्तराखंड का मूल निवास होने पर ही ठेली-रेहड़ी का लाइसेंस दिया जाए. हालांकि, बैठक में अब यह तय किया गया है कि ठेली-रेहड़ी के लाइसेंस के लिए पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी होगा. साथ ही बिना लाइसेंस की ठेली-रेहड़ियों को जब्त किया जायेगा.

40 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य.

ये भी पढ़ें: CBSE पैटर्न में संचालित होंगे सरकारी स्कूल, सीएम और शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

वहीं, कोरोना काल में फ्रंट लाइन में काम करने वाले अस्थाई सफाई कर्मचारियों को ढाई-ढाई हजार रुपए देने की स्वीकृत प्रदान की गई. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया है की नगर निगम परिसर में एक कैंटीन बनाई जाएगी और नगर निगम के आवासीय भवनों के रख रखाव के लिए डेढ़ करोड़ खर्च किये जाएंगे. इसके साथ ही 5 करोड़ में कांजी हाउस, डिस्पेंसरी, पार्षद कार्यालय और पंचायत भवनों का रख रखाव किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: दिव्यांग और वृद्धजनों का घर पर ही लगेगी वैक्सीन, इस नंबर पर करें कॉल

मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस बारे में बताया कि शहर के विकास के लिए एक साल के लिए 50 करोड़ रुपए रखें हैं, इन 50 करोड़ में विकास कार्य होंगे. जिसमें नाली, सड़क, खडंजा साथ ही बरसात में सड़कों पर हुए गड्ढे और पैच वर्क के लिए ढाई लाख रुपए दिए गए गई है. साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए सभी पार्षदों से अनुरोध किया है कि जो तीसरी लहर आने की बात हो रही है उसके लिए हम सभी लोगो को जागरूक करें और जागरूकता से हम तीसरी लहर से बच सकते है. बोर्ड बैठक में देहरादून के विकास के लिए चर्चा हुई है, इसमें सभी पार्षदों ने एक जुट होकर हमारा साथ देने की बात कही है.

देहरादून: नगर निगम में जल्द ही विकास कार्यों को गति मिलेगी. बोर्ड बैठक में विकास कार्यों के लिए 16 प्रस्ताव लाये गए हैं. जिसके लिए नगर निगम ने 50 करोड़ रुपये का बजट रखा है. ऐसे में निगम के 100 पार्षदों को कुल 40 करोड़ रुपए अपने वार्डों में विकास के लिए मिलेंगे.

वहीं, नगर निगम की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव भी लाया गया कि देहरादून में ठेली-रेहड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में उत्तराखंड का मूल निवास होने पर ही ठेली-रेहड़ी का लाइसेंस दिया जाए. हालांकि, बैठक में अब यह तय किया गया है कि ठेली-रेहड़ी के लाइसेंस के लिए पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी होगा. साथ ही बिना लाइसेंस की ठेली-रेहड़ियों को जब्त किया जायेगा.

40 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य.

ये भी पढ़ें: CBSE पैटर्न में संचालित होंगे सरकारी स्कूल, सीएम और शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

वहीं, कोरोना काल में फ्रंट लाइन में काम करने वाले अस्थाई सफाई कर्मचारियों को ढाई-ढाई हजार रुपए देने की स्वीकृत प्रदान की गई. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया है की नगर निगम परिसर में एक कैंटीन बनाई जाएगी और नगर निगम के आवासीय भवनों के रख रखाव के लिए डेढ़ करोड़ खर्च किये जाएंगे. इसके साथ ही 5 करोड़ में कांजी हाउस, डिस्पेंसरी, पार्षद कार्यालय और पंचायत भवनों का रख रखाव किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: दिव्यांग और वृद्धजनों का घर पर ही लगेगी वैक्सीन, इस नंबर पर करें कॉल

मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस बारे में बताया कि शहर के विकास के लिए एक साल के लिए 50 करोड़ रुपए रखें हैं, इन 50 करोड़ में विकास कार्य होंगे. जिसमें नाली, सड़क, खडंजा साथ ही बरसात में सड़कों पर हुए गड्ढे और पैच वर्क के लिए ढाई लाख रुपए दिए गए गई है. साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए सभी पार्षदों से अनुरोध किया है कि जो तीसरी लहर आने की बात हो रही है उसके लिए हम सभी लोगो को जागरूक करें और जागरूकता से हम तीसरी लहर से बच सकते है. बोर्ड बैठक में देहरादून के विकास के लिए चर्चा हुई है, इसमें सभी पार्षदों ने एक जुट होकर हमारा साथ देने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.