रामनगर: भाजपा नेता से मुकदमा खत्म कराने को लेकर एक व्यक्ति ने खुद को जज का चाचा बता कर 5 लाख रुपये ठगी की है. इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
पीड़ित भाजपा नेता अजीज खान ने रामनगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका दीवानी वाद सिविल जज बाजपुर के न्यायालय में चल रहा है. बीते दिनों उसकी मुलाकात जितेंद्र गिरी प्रोपराइटर मां गंगा इंटरप्राइजेज रामदेव पुलिया दादू बाग कनखल हरिद्वार से हुई. जिसके बाद इन दोनों की आपस में दोस्ती हो गयी. वहीं, कुछ दिनों बाद जितेंद्र गिरी ने चाचा जज होने पर अजीज खान पर चल रहे मुकदमे को खत्म करवाने की बात कही.
पढ़ें-नैनाताल दौरे से पहले CM ने किया अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ
मुकदमा खत्म करने के लिए उसने अजीज खान से 5 लाख रुपये मांगे, अजीज खान ने आरोपी को 5 लाख रुपये दो किस्तों में दे दिए. वहीं, जब 3 से 4 माह होने पर भी मुकदमा का निस्तारण नहीं हुआ तो भाजपा नेता ने जितेंद्र गिरी को कॉल की लेकिन, आरोपी जितेंद्र ने अजीज खान का फोन रिसीव नहीं किया.
ऐसे में पीड़ित भाजपा नेता ने रामनगर कोतवाली में जितेंद्र गिरी के विरुद्ध तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि 5 लाख ठगी का एक मामला आया है. जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.