ETV Bharat / state

उत्तराखंड: जुलाई में अब तक 473mm बारिश दर्ज, अगस्त में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:33 PM IST

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में अगस्त में मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा, इस दौरान पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी.

Rain in Uttarakhand
जुलाई में 473MM बारिश दर्ज

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. प्रदेश में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगस्त में मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा और झमाझम बारिश होगी. जहां अभी तक कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर में भारी बारिश देखने को मिल रहा है.

अगस्त में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून.

वहीं, अगस्त में गढ़वाल मंडल के टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह तक 473.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 15% कम है. उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के बाद बागेश्वर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. बागेश्वर में अभी तक 1022 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इसके अलावा पिथौरागढ़ में भी 763.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 14% ज्यादा है.

Rain in Uttarakhand
बारिश के जिलेवार आंकड़े.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: बारिश से दरक रही पहाड़ी, खौफ में जिंदगानी

मॉनसून के शुरुआती दौर में गढ़वाल मंडल के मुकाबले कुमाऊं मंडल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. उत्तरकाशी में अभी तक सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. उत्तरकाशी में अभी तक 274.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा गढ़वाल मंडल में अब तक सबसे अच्छी हरिद्वार में हुई है. हरिद्वार में अभी तक 404.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में मॉनसून अच्छी स्थिति में है और अगस्त में मॉनसून अपनी रफ्तार बढ़ाएगा. इस दौरान कुमाऊं मंडल के मुकाबले गढ़वाल मंडल के विभिन्न इलाके में भारी बारिश हो सकती है.

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. प्रदेश में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगस्त में मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा और झमाझम बारिश होगी. जहां अभी तक कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर में भारी बारिश देखने को मिल रहा है.

अगस्त में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून.

वहीं, अगस्त में गढ़वाल मंडल के टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह तक 473.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 15% कम है. उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के बाद बागेश्वर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. बागेश्वर में अभी तक 1022 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इसके अलावा पिथौरागढ़ में भी 763.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 14% ज्यादा है.

Rain in Uttarakhand
बारिश के जिलेवार आंकड़े.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: बारिश से दरक रही पहाड़ी, खौफ में जिंदगानी

मॉनसून के शुरुआती दौर में गढ़वाल मंडल के मुकाबले कुमाऊं मंडल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. उत्तरकाशी में अभी तक सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. उत्तरकाशी में अभी तक 274.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा गढ़वाल मंडल में अब तक सबसे अच्छी हरिद्वार में हुई है. हरिद्वार में अभी तक 404.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में मॉनसून अच्छी स्थिति में है और अगस्त में मॉनसून अपनी रफ्तार बढ़ाएगा. इस दौरान कुमाऊं मंडल के मुकाबले गढ़वाल मंडल के विभिन्न इलाके में भारी बारिश हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.