ETV Bharat / state

देहरादून में हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा ने किया सुसाइड, स्कूल प्रशासन में मचा हड़कंप - बकरा खरीदारी करने आए शख्स के साथ लूट

Girl Student Suicide in Hostel Dehradun देहरादून में निजी स्कूल के हॉस्टल के बाथरूम मेंं 9वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि छात्रा गाजियाबाद की रहने वाली थी. उधर, बकरा खरीदारी करने आए शख्स के साथ लूट की घटना सामने आई है.

Girl Student Suicide in Dehradun
स्कूली छात्रा ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 3:02 PM IST

देहरादूनः डालनवाला थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट गर्ल्स स्कूल में छात्रा ने बाथरूम में सुसाइड कर लिया. स्कूल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के मुताबिक, बीती 30 अक्टूबर की रात को 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीया छात्रा ने हॉस्टल के बाथरूम में जाकर सुसाइड कर लिया. घटना के कुछ देर बाद जब हॉस्टल की अन्य छात्राएं बाथरूम पहुंची तो उसे देख उनके होश उड़ गए. ऐसे में उन्होंने तत्काल ही स्कूल प्रबंधन को सूचना दी. जिसके बाद तत्काल छात्रा को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

डालनवाला थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि खुदकुशी की वजह प्रारंभिक जांच पड़ताल में पारिवारिक तनाव के रूप में फिलहाल सामने आई है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. छात्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली थी. अभी तक की जानकारी में ये भी पता चला कि छात्रा सिंगल मदर के परिवार की थी.
ये भी पढ़ेंः थाईलैंड में प्रॉपर्टी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 3 जा चुके जेल

बकरा खरीदने आए शख्स से लूटः उत्तरकाशी से देहरादून बकरा खरीदने आए शख्स के साथ लूट की घटना सामने आई है. आरोप है कि दो आरोपियों ने बकरा खरीदने का झांसा देकर उसे अपने ठिकाने पर ले गए. जहां उसके साथ मारपीट की, फिर उसके पास से 45 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, उत्तरकाशी के बड़कोट के कंसेरु निवासी भगवान सिंह रावत ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अपने घर से देहरादून बकरी खरीदने आया था. आईएसबीटी के पास दोपहर के समय 2 स्कूटी सवार व्यक्ति उसे मिले. जिनसे उसने बकरा मंडी का पता पूछा तो उन्होंने बकरा मंडी जाने की बात कही.

जिसके बाद उसे अपने साथ स्कूटी में बैठाकर ले गए. इसी बीच आरोपियों ने घर पर बकरे होने की बात कहकर झांसे में ले लिया. वहीं, आरोपी उसे एक खाली कमरे में ले गए. जहां उसके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन के साथ 45 हजार रुपए छीनकर भाग गए.

देहरादूनः डालनवाला थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट गर्ल्स स्कूल में छात्रा ने बाथरूम में सुसाइड कर लिया. स्कूल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के मुताबिक, बीती 30 अक्टूबर की रात को 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीया छात्रा ने हॉस्टल के बाथरूम में जाकर सुसाइड कर लिया. घटना के कुछ देर बाद जब हॉस्टल की अन्य छात्राएं बाथरूम पहुंची तो उसे देख उनके होश उड़ गए. ऐसे में उन्होंने तत्काल ही स्कूल प्रबंधन को सूचना दी. जिसके बाद तत्काल छात्रा को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

डालनवाला थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि खुदकुशी की वजह प्रारंभिक जांच पड़ताल में पारिवारिक तनाव के रूप में फिलहाल सामने आई है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. छात्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली थी. अभी तक की जानकारी में ये भी पता चला कि छात्रा सिंगल मदर के परिवार की थी.
ये भी पढ़ेंः थाईलैंड में प्रॉपर्टी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 3 जा चुके जेल

बकरा खरीदने आए शख्स से लूटः उत्तरकाशी से देहरादून बकरा खरीदने आए शख्स के साथ लूट की घटना सामने आई है. आरोप है कि दो आरोपियों ने बकरा खरीदने का झांसा देकर उसे अपने ठिकाने पर ले गए. जहां उसके साथ मारपीट की, फिर उसके पास से 45 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, उत्तरकाशी के बड़कोट के कंसेरु निवासी भगवान सिंह रावत ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अपने घर से देहरादून बकरी खरीदने आया था. आईएसबीटी के पास दोपहर के समय 2 स्कूटी सवार व्यक्ति उसे मिले. जिनसे उसने बकरा मंडी का पता पूछा तो उन्होंने बकरा मंडी जाने की बात कही.

जिसके बाद उसे अपने साथ स्कूटी में बैठाकर ले गए. इसी बीच आरोपियों ने घर पर बकरे होने की बात कहकर झांसे में ले लिया. वहीं, आरोपी उसे एक खाली कमरे में ले गए. जहां उसके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन के साथ 45 हजार रुपए छीनकर भाग गए.

Last Updated : Nov 1, 2023, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.