ETV Bharat / state

G20 Events Rishikesh: मेहमानों की सुरक्षा के लिए तैयार तीर्थ नगरी, आई बेस्ड CCTV कैमरों से की गई लैस - पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे

तीर्थनगरी ऋषिकेश जी 20 के कार्यक्रमों को लेकर तैयार हो गई है. यहां मेहमानों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र को आई बेस्ड सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है.सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को 5 जोन और 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है.

Etv Bharat
G20 Events Rishikesh
author img

By

Published : May 22, 2023, 7:49 PM IST

ऋषिकेश: G20 सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पौड़ी एसएसपी ने परमार्थ निकेतन में सुरक्षा व्यवस्था और ड्यूटी प्रबंधन के लिए ब्रीफिंग की. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी की जानकारी दी. जी 20 की बैठक और कार्यक्रम को देखते हुए स्वर्गाश्रम क्षेत्र को 11 सेक्टर में बांटा गया है. साथ ही क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया.

जी-20 शिखर शिखर सम्मेलन में मेहमानों के आगमन के दौरान पुलिस तीसरी आंख से चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी. इसके लिए आयोजन स्थल और आसपास 44 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया 24 मई को मेहमान स्वर्गाश्रम में गंगा आरती के लिए पहुंचेंगे. आयोजन के दौरान मेहमानों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 500 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर की गई है.

पढ़ें- दलित परिवार के लिए मसीहा बने खानपुर विधायक उमेश कुमार, बनवा कर दिया पक्का घर, आग में जल गई थी झोपड़ी

साथ ही सुरक्षा के लिए 5 एसपी, 8 सीओ, 10 इंस्पेक्टर, महिला सहित 47 सब इंस्पेक्टर, 206 सिपाही, 1 प्लाटून पीएसी, 3 टीम SDRF, 3 टीम जल पुलिस की तैनात की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को 5 जोन और 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है. आयोजन स्थल और आसपास हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए नाइट विजन आई बेस्ड 44 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरा कंट्रोल रूम लक्ष्मण झूला थाने में बनाया गया है. नियमित निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है.

ऋषिकेश: G20 सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पौड़ी एसएसपी ने परमार्थ निकेतन में सुरक्षा व्यवस्था और ड्यूटी प्रबंधन के लिए ब्रीफिंग की. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी की जानकारी दी. जी 20 की बैठक और कार्यक्रम को देखते हुए स्वर्गाश्रम क्षेत्र को 11 सेक्टर में बांटा गया है. साथ ही क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया.

जी-20 शिखर शिखर सम्मेलन में मेहमानों के आगमन के दौरान पुलिस तीसरी आंख से चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी. इसके लिए आयोजन स्थल और आसपास 44 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया 24 मई को मेहमान स्वर्गाश्रम में गंगा आरती के लिए पहुंचेंगे. आयोजन के दौरान मेहमानों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 500 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर की गई है.

पढ़ें- दलित परिवार के लिए मसीहा बने खानपुर विधायक उमेश कुमार, बनवा कर दिया पक्का घर, आग में जल गई थी झोपड़ी

साथ ही सुरक्षा के लिए 5 एसपी, 8 सीओ, 10 इंस्पेक्टर, महिला सहित 47 सब इंस्पेक्टर, 206 सिपाही, 1 प्लाटून पीएसी, 3 टीम SDRF, 3 टीम जल पुलिस की तैनात की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को 5 जोन और 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है. आयोजन स्थल और आसपास हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए नाइट विजन आई बेस्ड 44 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरा कंट्रोल रूम लक्ष्मण झूला थाने में बनाया गया है. नियमित निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.