देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से फेल रहा है, लेकिन प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. गुरुवार को प्रदेशभर में कुल 41 मामले लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए है. वहीं, 627 लोगों की मामले में गिरफ्तारी की गई. गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी अनलॉक 1.0 में निर्देश को बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
गुरुवार 4 जून को प्रदेशभर में कुल 41 मुकदमें दर्ज किए गए, जिसके तहत 627 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं, लॉकडाउन से लेकर अनलॉक 1.0 तक राज्यभर में कुल 3,575 मुकदमें डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट व पुलिस अधिनियम सहित अन्य धाराओं में दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि अब तक 26,926 लोगों को गिरफ्तार किया चुका हैं.
ये भी पढ़े: आइएमए की पासिंग आउट परेड को लेकर रूट डायवर्ट, प्लान देखकर निकलें
उधर, राज्य में प्रतिदिन 12 घंटों की छूट मिलने के बावजूद सड़कों पर बेवजह अनावश्यक रूप से वाहन दौड़ाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अभी तक एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 55,188 वाहनों का चालान किया जा चुका हैं, जबकि 7,712 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने के साथ ही 3.10 करोड़ रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूला गया है.