ETV Bharat / state

हरिद्वार-देहरादून से STF के हत्थे चढ़े 4 नशा तस्कर, 8 किलो गांजा, 34 ग्राम स्मैक बरामद

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 12:06 PM IST

उत्तराखंड में इन दिनों बड़ी तादाद में ड्रग तस्कर एसटीएफ और पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. 8 किलो गांजे के साथ एक तस्कर देहरादून से गिरफ्तार किया गया है. 34 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर हरिद्वार से अरेस्ट हुए हैं.

Uttarakhand STF
उत्तराखंड STF ने 4 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी क्रम में एसटीएफ के नेतृत्व में दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में चार ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार किए गये हैं. इसे पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.

एसटीएफ ने बिहार से उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में तस्करी कर देहरादून लाए जा रहे 8 किलो अवैध गांजे के साथ आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. एसटीएफ टीम ने बताया कि तस्कर का नाम उमेश साहनी है, जो देहरादून के चुख्खूवाला का रहने वाला है. बरामद अवैध गांजे की कीमत 5 लाख से अधिक आंकी जा रही है.

एसटीएफ के अनुसार गिरफ्त में आया तस्कर उमेश साहनी इससे पहले भी थाना कैंट क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो बार जेल जा चुका है. फिलहाल वह जमानत पर चल रहा था. पुलिस जांच-पड़ताल में पता चला है कि उमेश साहनी लंबे समय से देहरादून के बिंदाल क्षेत्र में गांजे की सप्लाई में सक्रिय था.

पढ़ें-IPL में सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, STF ने गुरुग्राम से सरगना को किया गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ एसटीएफ की टीम ने शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले 3 नशा तस्करों को हरिद्वार के चंडीघाट के सामने से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ टीम ने बताया कि कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शादाब हक, शाहरुख और सज्जाद नाम के तस्करों से 2 लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद की गई है.

गिरफ्तार आरोपी शादाब पुत्र अब्दुल मूल रूप से हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरा तस्कर शाहरुख पुत्र मुर्तजा, रुड़की के ही पिरान कलियर नई बस्ती का निवासी है. तीसरा ड्रग्स तस्कर सज्जाद पुत्र उमर भी पिरान कलियर के पबेडपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. तीनों तस्करों से 34 ग्राम से अधिक कीमत की अवैध स्मैक बरामद हुई है.

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी क्रम में एसटीएफ के नेतृत्व में दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में चार ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार किए गये हैं. इसे पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.

एसटीएफ ने बिहार से उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में तस्करी कर देहरादून लाए जा रहे 8 किलो अवैध गांजे के साथ आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. एसटीएफ टीम ने बताया कि तस्कर का नाम उमेश साहनी है, जो देहरादून के चुख्खूवाला का रहने वाला है. बरामद अवैध गांजे की कीमत 5 लाख से अधिक आंकी जा रही है.

एसटीएफ के अनुसार गिरफ्त में आया तस्कर उमेश साहनी इससे पहले भी थाना कैंट क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो बार जेल जा चुका है. फिलहाल वह जमानत पर चल रहा था. पुलिस जांच-पड़ताल में पता चला है कि उमेश साहनी लंबे समय से देहरादून के बिंदाल क्षेत्र में गांजे की सप्लाई में सक्रिय था.

पढ़ें-IPL में सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, STF ने गुरुग्राम से सरगना को किया गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ एसटीएफ की टीम ने शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले 3 नशा तस्करों को हरिद्वार के चंडीघाट के सामने से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ टीम ने बताया कि कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शादाब हक, शाहरुख और सज्जाद नाम के तस्करों से 2 लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद की गई है.

गिरफ्तार आरोपी शादाब पुत्र अब्दुल मूल रूप से हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरा तस्कर शाहरुख पुत्र मुर्तजा, रुड़की के ही पिरान कलियर नई बस्ती का निवासी है. तीसरा ड्रग्स तस्कर सज्जाद पुत्र उमर भी पिरान कलियर के पबेडपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. तीनों तस्करों से 34 ग्राम से अधिक कीमत की अवैध स्मैक बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.